रेड ब्लेज ने पिंक पैथर्स को 05 विकेट से हराया
अब 21 जून के बाद आयोजित किए जाएंगे अन्य क्रिकेट मैच
मुजफ्फरनगर। जिला खेल कार्यालय, मुजफ्फरनगर द्वारा चौधरी चरण सिंह, स्पोर्टस स्टेडियम, मुजफ्फरनगर के किकेट प्रशिक्षार्थियों के बीच जूनियर चैलेंजर ट्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्टेडियम की चार टीमों ब्लू डोमीनेटर, पिंक पैंन्थर, रेड ब्लेज एवं ग्रीन वोल्फ के मध्य लीग आधार पर किकेट मैच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का तृतीय दिवस मैच निम्नानुसार कराया गया।
तृतीय दिवस मैच रेड ब्लेज व पिंक पैंथर्स के मध्य खेला गया, जिसमें रेड ब्लेज ने पिंक पैथर्स को 05 विकेट से हराया। पिंक पैथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 89 रन बनाये। जिसमें सर्वाधिक 21 रन दिशा शर्मा द्वारा बनाये गये। वंश, निखिल व आदित्य द्वारा 02-02 विकेट प्राप्त किये गये। जवाब में रेड ब्लेज ने आसानी से यह स्कोर 19 ओवर में बना लिया। जिसमें सर्वाधिक 25 रन आदित्य व 17 वंश रन बनाये गये। मैच का मैन ऑफ द मैच वंश को दिया गया। मैच के अंपायर पलक शर्मा व यश रहे।
उक्त खेल प्रतियोगिता में निर्णायको की भूमिका श्री नंदू शर्मा, श्री अंकुर कुमार एवं श्री विवेक सरोहा के द्वारा निभाई गयी। जूनियर चैलेंजर ट्राफी प्रतियोगिता के बाकी मैच योग दिवस की तैयारी के चलते 21 जून, 2024 के बाद खेले जायेगे।