सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मैदान तैयार
नामांकन नाम वापसी के बीच कनिष्ठ सदस्य ने लिया नाम वापस 20 दिसम्बर को अब 390 मतदाता कर सकेंगे मतदान
मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी वर्ष 2025 के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाने और जांच के बाद चुनावी समर में किस्मत आजमाने के लिए महारथियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। मंगलवार को नामांकन पत्र वापसी के बीच कनिष्ठ सदस्य कु. निषा सैनी द्वारा अपना नाम वापस ले लिया है। इसके साथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सहसचिव प्रशासन व सहसचिव पुस्तकालय, कोषाध्यक्ष पद पर आमने-सामने और वरिष्ठ व कनिष्ठ सदस्य के छह-छह पदों पर 21 प्रत्याशी चुनाव में शेष रह गए हैं।
सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को 36 पदों पर होने वाले चुनाव में इस बार आमने-सामने चुनाव की स्थिति बन गई है। मंगलवार को इन दावेदारों में सिविल बार एसोसिएशन के कनिष्ठ सदस्य के रूप में कु. निषा सैनी के नामांकन वापसी के बाद 33 प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद पर अशोक कुशवाहा व सुनील मित्तल, उपाध्यक्ष पद पर संजय शर्मा, सुनील गुलियान, महासचिव पद पर बिजेन्द्र सिंह मलिक व राज सिंह रावत चुनाव मैदान में डटे हैं। इसके अलावा सहसचिव प्रशासन पद पर अन्नू कुच्छल और अभिषेक खन्ना, सह सचिव पुस्तकालय पद पर ध्रुव मित्तल व प्रवीर कुमार संगल तथा कोषाध्यक्ष पद पर निपुण जैन व राधेश्याम गर्ग किस्मत आजमाने को मैदान में डटे हैं। वहीं वरिष्ठ सदस्य पद पर अब अनीता रानी, अरविन्द कुमार, चन्द्र प्रकाश जैन, देव शर्मा, हरीश कुमार, कुलदीप सिंह, खुशबू सिंह, राजेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कुमार, सोहन लाल, विजय कुमार व विपिन कुमार एवं कनिष्ठ सदस्य पद पर अनिल कुमार, कु. अनु, कु. अन्नु रानी, हिमांशु कुमार, कृष्ण पाल, नैना त्यागी, राकेश कुमार, रजम कुमार, संत कुमार, संजीव कंसल व सुनील कुमार आदि चुनावी समर में हैं।
एल्डर चुनाव कमेटी के अवध बिहारी लाल गुप्ता, मुख्य चुनाव अधिकारी सैय्यद जैगम मियां जैदी व चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार त्यागी, बिजेन्द्र प्रताप ने बताया कि सिविल बार एसो. का मतदान 20 दिसम्बर व मतगणना 21 दिसम्बर को होगी। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन के आदेश पर मतदाता सूची में एक नाम शामिल होने के बाद अब कुल मतदाताओं की संख्या 390 हो गई है, जो 20 दिसम्बर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।