उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराष्ट्रीय खबरें

क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने की कवायद तेज

मुजफ्फरनगर प्रबन्ध निदेशक,  ईशा दुहन(IAS) ने  जनपद शामली के अन्तर्गत ग्राम हिरनवाड़ा, ग्राम गोनवान जलालपुर में बिजनेस प्लान 2023-24 के अन्तर्गत ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि से सम्बन्धित कार्यों का, स्थलीय औचक निरीक्षण किया एवं 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र करौदाहाथी का निरीक्षण किया।

प्रबन्ध निदेशक देर शाम लगभग 5 बजे जनपद शामली से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम हिरनवाड़ा पहुँची। ग्राम हिरनवाड़ा में निकट विकास मैडिकल स्टोर पर स्थित 25 केवीए डबल पोल के अतिभारित होने के कारण क्षमतावृद्धि कर, 63 केवीए किये गये ट्रांसफार्मर का निरीक्षण करने पर ट्रांसफार्मर में फ्यूज नही लगे होने पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। इस सम्बन्ध में उन्होंने अवर अभियन्ता पीयूष कुमार से जवाब-तलब किया। प्रबन्ध निदेशक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर में फ्यूज सेट आदि प्रोटेक्शन यूनिट आवश्यक रूप से लगाये जायें जिससे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित कर, सख्त कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक ने मौके पर उपस्थित श्री ओमपाल, श्री लखन सिंह, श्री मनोज कुमार आदि उपभोक्ताओं से बातचीत की और विद्युत आपूर्ति की जानकारी प्राप्त की। उपभोक्ताओं ने बताया कि क्षमतावृद्धि के पश्चात् लो-वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि समस्याओं से राहत मिली है अब अच्छी बिजली मिल रही है।

ग्राम हिरनवाड़ा के निरीक्षण करने के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक द्वारा ग्राम गोनवान जलालपुर के अन्तर्गत प्राइमरी स्कूल के पास स्थापित 63 केवीए डबल पोल के अतिभारित होने के कारण क्षमतावृद्धि कर 100 केवीए ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को ट्रांसफार्मर में ऑयल, बेलेन्सिंग, लोड इत्यादि अनुरक्षण कार्य नियमित रूप से करने के निर्देश दिये। प्रबन्ध निदेशक ने कहा ट्रांसफार्मर पर, ट्रांसफार्मर के स्थापित होने की दिनांक एवं विद्युत हेल्पलाईन नं0 1912 आवश्यक रूप से अंकित किया जाये। प्रबन्ध निदेशक ने वहां उपस्थित उपभोक्ताओं से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उपभोक्ता श्री प्रवीण कुमार ने अवगत कराया कि कनेक्शन नही मिलने से बिजली नही है जिस पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधिकारियों को तत्काल कनेक्शन निर्गत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति को लेकर किसी भी उपभोक्ता को परेशानी नही होनी चाहिए।

ग्राम गोनवान जलालपुर के निरीक्षण के उपरान्त ग्राम हिरनवाड़ा में स्थापित 63 केवीए ट्रांसफार्मर के अतिभारित के कारण 100 केवीए क्षमतावृद्धि कर स्थापित किये गये ट्रांसफार्मर का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर उपभोक्ता श्री श्रवण कुमार ने लाईन नीचे होने की शिकायत से अवगत कराया। प्रबन्ध निदेशक ने तत्काल अधिकारियों विद्युत लाईने सही कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा अनुरक्षण कार्यों में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। अन्त में प्रबन्ध निदेशक द्वारा 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र करौदाहाथी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रबन्ध निदेशक द्वारा उपकेन्द्र पर स्थापित पावर ट्रांसफार्मर, विद्युत लाईन, कन्ट्रोल रूम, स्वीच यार्ड का मानकों के अनुसार अनुरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बिजलीघर पर उन्होंने विद्युत व्यवधान से सम्बन्धित शिकायतों की जानकारी प्राप्त की और कन्ट्रोल रूम यार्ड में वीसीबी आदि जांच-पड़ताल की। इस सम्बन्ध में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई न बरती जाये। उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए विद्युत प्रणाली के उच्चीकरण/सुदृढ़ीकरण के कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत उपकेन्द्र एवं यार्ड की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।

इस अवसर पर  एन0के0 मिश्र निदेशक(तकनीकी),  पवन अग्रवाल मुख्य अभियन्ता मुजफ्फरनगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर,  नरेश कुमार अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-शामली,  विकार अहमद उपखण्ड अधिकारी,  पीयूष कुमार अवर अभियन्ता,  अमित कुमार अवर अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button