डीएम के निरीक्षण में मिली सदर तहसील में खामियां
सदर तहसीलदार को लगाई फटकार, जांच के दिए निर्देश संपत्ति नामांतरण व खतौनी मामलों में सुधार के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। मीरांपुर उपचुनाव निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद जिले में सुधार की बयार की दिशा में शुरू कवायदों के बीच डीएम उमेश मिश्रा ने नगर में रैन बसेरों का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का सच उजागर करने के बाद तहसीलों में कामकाज की हकीकत से पर्दा उठाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। शनिवार को इसी कड़ी में तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस में जाते हुए कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जन सरोकार से जुड़े मुद्दों में अफसरों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर ही सदर तहसीलदार को फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया। उन्होंने संपत्तियों का नामांतरण के मामले लम्बित पाने और खसरा खतौनी की नकल मिलने में चक्कर काटने की शिकायतों पर एसडीएम सदर को जांच करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।
योगी सरकार की यूपी में शुरू पहल के बीच फरियादियों को सस्ता व सुलभ न्याय देने की दिशा में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम उमेश मिश्रा तहसील सदर में जन चौपाल के लिए पहुंचे। समाधान दिवस में बैठने से पहले उन्होंने तहसील सदर में कार्यालयों का औचक निरीक्षण शुरू कर दिया। यहां उन्होंने संपत्ति के नामांतरण, खसरा खतौनी की नकल के साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों को जारी किए जाने की स्थिति को परखा। यहां सदर तहसील में संपत्तियों के नामांतरण की स्थिति खराब पाये जाने पर डीएम ने मौके पर ही मौजूद तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड को फटकार लगाते हुए कहा कि जब शासन द्वारा जनता से जुड़े कार्यों के लिए एक निर्धारित समयावधि तय कर दी है, तो उस समय में कार्य क्यों नहीं निपटाये जा रहे हैं। उन्होंने संपत्तियों के नामांतरण के दावे व आवेदन लंबे समय से निस्तारित न होने का कारण तलब किया। उन्होंने तहसील प्रांगण में इधर-उधर टू व्हीलर वाहनों को देखकर नाराजगी जताते हुए एसडीएम सदर को वाहनों को सुव्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने रजिस्टर कानूनगो अनुभाग, दर्ज फाइलों, परवानों को देखा, भू-अभिलेखागार कक्षा, खतौनी कंप्यूटर रूम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व कार्यों को देखें व उसका शीघ्र निस्तारण कराएं, कोई भी फाइल पेंडिंग में ना रखी जाएं। उन्होंने एसडीएम सदर को जांच करते हुए दोषी पाये गये लोगों को दंडित करने के निर्देश दिए।
इन्होंने कहा-
एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने बताया कि डीएम साहब द्वारा तहसील के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। यहां पर संपत्तियों के नामांतरण में समयावधि में खतौनी जारी न करने के प्रकरण सामने आये तो उनके निस्तारण करने के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं, जिन पर अमल किया जाएगा।