नहीं सुधरे हालात, अफसरों के निरीक्षण में गैर हाजिर मिल रहे सफाई कर्मचारी
चेयरपर्सन के निर्देश पर अधिकारियों ने किया वार्ड निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। नगरीय क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर जारी निरीक्षण की कड़ी में गुरूवार को भी सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति का क्रम जारी रहा। इस बीच चेयरपर्सन के निर्देश पर पालिका के अफसरों ने तीन वार्डों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
गुरूवार को शुरू अभियान के तहत चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश गोलियान ने वार्ड 51 खालापार में औचक निरीक्षण किया, जहां सफाई नायक के साथ कर्मियों की हाजिरी परखी तो एक सफाई कर्मचारी नदारद मिला। वहीं वार्ड में सफाई की स्थिति निम्न मिली। नालियों में सिल्ट व कूड़ा करकट भरा था। वहीं यहां-वहां कूड़े के ढेर मिले। सेनेट्री इंस्पेक्टर प्लाक्षा मैनवाल द्वारा वार्ड 22 शांतिनगर क्षेत्र में निरीक्षण कर वहां सफाई व्यवस्था को परखा। यहां पर सभी कर्मी उपस्थित मिले और सफाई कार्य संतोषजनक मिला। लोगों से बात की गई तो यहां पर सभी ने सफाई व्यवस्था को लेकर कोई शिकायत नहीं की। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार द्वारा वार्ड 21 रामपुरी क्षेत्र में निरीक्षण किया। यहां पर दो संविदा सफाई कर्मचारी गायब मिले, जिनका एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने अफसरों द्वारा किये गये निरीक्षण के लिए कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए वार्ड निरीक्षण नियमित जारी रहेगा। वो वार्डों में पहुंचती रहेंगी। गुरूवार को इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के तीनों अफसरों को लगाया गया। अब उनके द्वारा सुबह और शाम निरीक्षण किया जायेगा। वो नियमित निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट देंगे। कर्मियों को भी हमने ड्यूटी और जिम्मेदारी के प्रति जवाबदेह बनाने का काम किया। हमारा उद्देश्य कर्मचारियों को भयभीत करना या शोषण करना नहीं है। हम चाहते हैं कि सभी मिलकर शहर को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने का काम करें। जिसका जो दायित्व है, वो उसको ईमानदारी से पूरा करें।