आंखों के अस्पतालों में नहीं मिल रहा आयुष्मान कार्ड का लाभ
जनपद में इन अस्पतालों में मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ
मुजफ्फरनगर। नगर निवासी विनोद जैन ने मोदी-योगी सरकार की बड़ी महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का लाभ सभी प्रकार के मरीजों को दिए जाने की मांग की है। उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी करते जनपद मुजफ्फरनगर में इस योजना के तहत आई क्लीनिक और हॉस्पिटलों में भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल पाने की बात की है। उन्होंने सीएमओ को भी इस संबंध में पत्र लिख अवगत कराया है कि शहर में आंखों की समस्या से संबंधित आयुष्मान पात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने जनहित में जिले के आलाधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया है।
आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में सीएमओ प्रभारी डॉ. एसके जैन ने बताया कि पैनल में आंखों के अस्पतालों के नाम भी शामिल है, यदि वहां पर इस योजना का पात्रों को लाभ नहीं मिल रहा है, तो उसकी जांच की जाएगी।
बता दें, जनपद में सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना में सरकारी अस्पतालों के साथ ही करीब 29 अस्पताल शामिल किए गए हैं, जिनमें आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पात्रों को मुफ्त इलाज का लाभ मिल सकेगा। इन अस्पतालों में शांति मदन हॉस्पिटल, निर्वाल हॉस्पिटल, गंगाराम हॉस्पिटल, वशिष्ट हॉस्पिटल, इवान हॉस्पिटल, एसकेबी आरोग्यम हॉस्पिटल, कुशवाहा आई हॉस्पिटल, लूथरा आई हॉस्पिटल, आई क्यु हॉस्पिटल, रामा देवी आई हॉस्पिटल, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, केयर पार्टनर हॉस्पिटल, भारद्वाज हॉस्पिटल, आरोग्य हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, एमजेआईएमएस हॉस्पिटल, राजवंशी हॉस्पिटल, अनुलोक हॉस्पिटल, अर्थव हॉस्पिटल, रवि नर्सिंग होम, निसार हॉस्पिटल, विजय श्री नर्सिंग होम, सदर मेडिकेयर, न्यूरो सिटी हॉस्पिटल, रामा कृष्णा हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, शर्मा मेडिकेयर, भगवंत हॉस्पिटल और विजन आई क्लीनिक योजना में शामिल है।