व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा प्रशासन को ज्ञापन
व्यापार हित में मंडी समिति का अधिग्रहण न कराने की मांग
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे शिकायती पत्र में एशिया की प्रसिद्ध गुड़ मंडी में व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न को रोके जाने की मांग की। साथ ही व्यापार मंडल ने भविष्य में होने वाले चुनाव के लिए अन्य जनपदों की भांति डिग्री कॉलेजों को इस कार्य को करने के लिए अधिग्रहित कराए जाने की बात की। उन्होंने जनपद के साथ प्रदेश स्तर पर भी मंडी समितियों को मतगणना जैसे कार्यो में प्रयोग न किए जाने की पैरवी की।
गुरूवार को डीएम उमेश मिश्रा से मिले उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कंसल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि जहां एक ओर यूपी सरकार व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक्सप्रेस वे और हाईवे आदि बना रही है, वहीं रेलवे में फ्रंट कॉरिडोर इस दिशा में सार्थक पहल तेजी से शुरू है। ऐसे में मीरांपुर विधानसभा चुनाव के लिए नवीन मंडी में दुकानों का प्रशासन द्वारा किया गया अधिग्रहण बड़ा दु:खदायी साबित हो रहा है। इस मामले में उन्होंने जिले में गुड और शक्कर के साथ सरसों व धान की फसलों की आवक के बीच उठे कदम से व्यापारी आहत है और बंद दुकानों के बाद बाहर तख्त लगाकर फसलों की खरीदारी को विवश होना पड़ रहा है, यह बड़ा दु:खदायी है, इसे रोका जाए। इस दौरान श्यामसिंह सैनी, अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, दिनेश बंसल समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे।