दवा कारोबारी ने खुद को मारी गोली, उपचार के दौरान हुई मौत
मुजफ्फरनगर। नई मंडी निवासी पूर्व सीएमएस एमएल गर्ग के बेटे एवं दवा कारोबारी निधीश राज गर्ग ने अपने मेडिकल स्टोर पर लाइसेंस पिस्टल से कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। गंभीर हालत में उन्हें भोपा रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। नई मंडी निवासी पूर्व सीएमएस एमएलगर्ग का महावीर चौक के पास अपना क्लीनिक है । उनके बराबर में उनके बेटे निधीश राज गर्ग ने का नाथ मेडिकल के नाम से मेडिकल स्टोर है। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे निधीश राज अपने मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। कुर्सी पर बैठकर उन्होंने अचानक अपने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दवा कारोबारी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। वही घटना की जानकारी पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। गंभीर घायल को भोपा रोड पर प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कर दिया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के भीतर व बाहरी तरफ लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। दवा कारोबारी की गोली मारने की घटना की जानकारी मिलते ही राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व अन्य भाजपा नेता प्राइवेट नर्सिंग होम पर उनका हाल जानने के लिए पहुंचे, क्योंकि वह बीजेपी से भी जुड़े हुए है। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।