उत्तर प्रदेशधर्म-संस्कृतिमुजफ्फरनगर

बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

निशान यात्रा मार्ग पर हुई पुष्प वर्षा, किया भक्तों ने भव्य स्वागत निशान यात्रा में महिलाओं व बच्चों की भागीदारी से बड़ा जोश

मुजफ्फरनगर। हारे का सहारा, बाबा श्री खाटू श्याम हमारा के गगनचुंबी जयघोष के बीच मंगलवार को श्री गणपतिधाम मंदिर ट्रस्ट नई मंडी भरतिया कॉलोनी की भव्य निशान यात्रा नगर के हृदयस्थल शिवचौक से मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इस बीच शिवचौक से मंदिर तक पूरे मार्ग में हर ओर बाबा भक्ति की गंगा बहती दिखाई दी। इससे पूर्व श्रीखाटू श्याम जन्मोत्सव के तहत सुबह बाबा श्याम के निशान लेकर भक्तों का सैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा। शिवचौक पर इस बीच मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हाथ में श्री बालाजी का ध्वज, पूर्व विधायक अशोक कंसल के हाथ में गणपति जी और भारतीय प्रेस परिषद सदस्य व मुजफ्फरनगर बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ के हाथों में भगवान श्री खाटू श्याम का मुख्य ध्वज रहा, जो भक्तों के बीच नंगे पांव ही बाबा का निशान लेकर मंदिर में पहुंचे। इस बीच ध्वज पूजन के बाद निशान यात्रा का शुभारंभ किया गया।
श्री गणपति धाम मंदिर ट्रस्ट परिवार की ओर से श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के कार्यक्रम की कड़ी में मंगलवार को चौथे दिन श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा का आयोजन किया गया। शिवचौक से शुरू यात्रा में हजारों महिला एवं पुरुष भक्तों के साथ बच्चे पूरे उत्साह और आस्था के साथ कतारबद्ध खड़े नजर आए। मुख में बाबा के जयकारे और अपने हाथों में बाबा श्याम का निशान थामे इनके उत्साह ने भक्ति की गंगा जैसी स्थिति पैदा कर दी। यहां पहुंचे प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल व भारतीय प्रेस परिषद सदस्य व मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक अंकुर दुआ आदि ने सभी भक्तों को बाबा श्याम के जन्मोत्सव की बधाई दी। इस बीच शिव चौक पर भक्तों द्वारा बाबा श्याम के जयघोष करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। भगवान शिव व ध्वजा पूजन के बाद राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य अंकुर दुआ, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता विशाल गर्ग आदि का मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद श्री खाटू श्याम के जयकारे के साथ भव्य निशान यात्रा शुरू हुई। मंत्री कपिल देव व बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ समेत अन्य अतिथि भी भक्तों के साथ नंगे पांव ध्वज थामे हुए मंदिर की ओर चल दिए। यह निशान यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर भरतिया कालोनी के श्री गणपति धाम मंदिर पहुंची जहां इसे विराम दिया गया। यात्रा में भक्तों की आस्था और उल्लास ने पूरा क्षेत्र को भक्तिमय बनाया। इस दौरान अनेक स्थानों पर भक्तों के इस सैलाब पर पुष्प वर्षा करते हुए बाबा के भक्तों ने यात्रा का स्वागत किया। भरतिया कालोनी श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में अपने निशान अर्पित करने के लिए कई किमी तक हुई लंबी कतार में भक्त अपनी बारी का इंतजार करने के लिए खड़े दिखाई दिये। इस बीच मंत्री कपिल देव समेत अन्य अतिथियों ने मंदिर प्रांगण में भगवान श्री खाटू श्याम को अपने निशान अर्पित करते हुए पूजा अर्चना करके, सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही। इस दौरान व्यवस्था बनाने में मुख्य रूप से श्री गणपति खाटू श्याम मन्दिर परिवार से भीम कंसल, अनिल गोयल, चचा जेपी गोयल, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोम प्रकाश कुच्छल, अंबरीश सिंघल, बिजेन्द्र रानो, विकास अग्रवाल, विनोद राठी, प्रतीक कंसल, नीरज गोयल, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अंकित अग्रवाल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, शशांक राणा, शुभम तायल, रजत राठी, नवनीत गुप्ता, यश गर्ग, तुषार गर्ग आदि बड़ी संख्या में बाबा के भक्त मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button