एक माह से गुम डॉ. अतुल को सीएमओ की अंतिम चेतावनी
सीएमओ ने जताई नाराजगी, अनदेखी पर नहीं मिलेगा वेतन
मुजफ्फरनगर। पालिका में नगर स्वास्थ्य अधिकारी पद से हटाए डॉ. अतुल कुमार अपने मूल विभाग से बीते करीब एक माह से गायब चल रहे हैं। सीएमओ द्वारा तबादला आदेश का पालन नहीं करने और अपनी मूल तैनाती पर योगदान आख्या न देने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए डॉ. अतुल को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए तत्काल पीएचसी पीनना पर चार्ज लेने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर उन्हें विभाग से वेतन जारी न करने के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवमानना करने में कर्मचारी सेवा नियमावली के तहत कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
डॉ. अतुल कुमार पालिका में बतौर नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर अतिरिक्त दायित्व का निर्वहन कर रहे थे, जबकि मूल तैनाती सीएमओ अधीन स्वास्थ्य केन्द्र पीनना पर थी। 26 सितम्बर की रात्रि में उनकी पत्नी ने डीएम को फोन कर शिकायत की थी कि उनके बेटे की तबियत खराब है और ऐसे में भी उनके पति को पालिका से अवकाश नहीं दिया जा रहा है। डीएम के आदेश के बाद पालिका चेयरपर्सन ने 27 सितम्बर से डॉ. अतुल कुमार को अवकाश स्वीकृत कर भेज दिया था। वहीं सीएमओ ने डॉ. अतुल का तबादला पालिका में निरस्त करते हुए उन्हें अपनी मूल तैनाती पीएचसी पीनना पर चार्ज ग्रहण करने के निर्देश दिये थे। उनके स्थान पर एसीएमओ डा. अशोक कुमार द्वारा अचानक ही स्वास्थ्य को कारण बताते हुए सीएमओ को पत्र लिखते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी पद पर कार्य करने से इंकार कर दिए जाने पर संभावना बनने लगी कि पालिका में डॉ. अतुल की वापसी हो रही है। इसी बीच सीएमओ ने तबादला आदेश के एक माह बाद पीएचसी पीनना पर अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत नहीं करने और विभाग से गायब रहने पर डॉ. अतुल कुमार के आचरण को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए आदेशों का पालन न करने पर शासन में रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी है।