जिले में गेहूं का 490 कुंतल बीज कृषि विभाग में उपलब्ध
करीब 3144.40 कुंतल बीज कृषि विभाग को हुआ प्राप्त
मुजफ्फरनगर। जनपद में गेहूं की बुवाई के लिए करीब 3144.40 कुंतल बीज कृषि विभाग को प्राप्त हुआ है, लेकिन करीब 490 कुंतल बीज सहारनपुर बीज गोदाम से जनपद में पहुंचा है। जनपद को बीज की सात प्रजातियां उपलब्ध कराई है। ऐसे में तमाम किसानों को गेहूं के बीज पर 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। बीज का वितरण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
जिला कृषि अचिकारी राहुल तेवतिया ने बताया कि जनपद में गेहूं की सात प्रजातियों का बीज उपलब्ध हो गया है। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों को गेहूं के बीज पर 50 प्रतिशत की छूट दे रही है। जिले में 3144.40 कुंतल गेहूं का बीज वितरण के लिए आया है। गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए अच्छी प्रजाति का बीज किसानों को उपलब्ध कराने की तैयारी है। ऐसे में किसान को अपने साथ में आधार कार्ड, बैंक पास बुक लेकर बीज गोदाम पर आना होगा। उन्होंने बताया कि मिनिकिट किसानों को नि:शुल्क दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रजातियों का दाम 4,595 रुपए और 4,395 रुपए प्रति कुंतल रखा है, जिसमें आधारीय बीज का दाम 4,595 रुपए और प्रमाणित बीज का मूल्य 4395 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।