बिना रेट सूची के पालिका की पार्किंग चलती मिली तो होगी कार्रवाई
पालिका ईओ द्वारा टाउन हॉल में पकड़ी गड़बड़ी के बाद जारी किए निर्देश
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद के मुख्यालय टाउनहाल मैदान में चल रही वाहन पार्किंग में तय शुल्क से दो गुने से भी अधिक शुल्क को वसूलने का मामला पकड़ने के बाद अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने पालिका अधीन शहर में संचालित सभी पार्किंगों की भी अब जांच करने के आदेश टैक्स विभाग को दिए हैं। इसके साथ उन्होंने सख्ती से यह कहा है कि कोई पार्किंग बिना पार्किंग शुल्क की लिस्ट लगाये बिना नहीं चलनी चाहिए। ऐसा न करने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बता दें कि ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने नगरपालिका परिषद टाउनहाल मैदान में संचालित कार पार्किंग में तय शुल्क 30 रुपए से दो गुना से भी अधिक वसूलने का प्रकरण स्वयं बीते दिवस पकड़ा था। ऐसे में उन्होंने ठेकेदार के द्वारा पार्किंग स्थल पर रेट लिस्ट नहीं लगाने को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी। पालिका प्रांगण में तमाम अधिकारी-कर्मचारियों की नाक के नीचे पकड़े गए। इस मामले को लेकर पालिका ईओ ने सख्त रुख अपनाने के साथ नगर क्षेत्र में संचालित अन्य पार्किंगों की अब से व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं।
ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि कर निर्धारण अधिकारी नरेश कुमार शिवालिया को निर्देशित किया गया है कि वो सभी पार्किंग स्थलों का निरीक्षण करते हुए वहां पूर्व में तय ठेका शर्तों के पालन के संबंध में रिपोर्ट देंगे और सभी पार्किंग स्थल पर रेट लिस्ट का बोर्ड लगाया जाना भी सुनिश्चित करायेंगे ताकि वाहन पार्क करने वाले चालकों को निर्धारित शुल्क की जानकारी मिलने के साथ ही किसी तरह की परेशानी सामने न आए और कोई पार्किंग ठेका कर्मी या ठेकेदार निर्धारित शुल्क से अधिक मूल्य वसूल नहीं कर पाये।