ओवर रेटिंग मामले में आबकारी इंस्पेक्टर सस्पेंड
शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग के मामले में डीएम की रिपोर्ट पर शासन स्तर से कार्रवाई की गयी है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। वही इस मामले में आबकारी आयुक्त ने जिला आबकारी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।
एक सितम्बर को एक युवक ने डीएम उमेश मिश्रा से भोपा रोड पर स्थित मॉडल शॉप पर ओवर रेटिंग की शिकायत की थी। डीएम ने रात्रि में सिटी मजिस्टे्रट विकास कश्यप को छापेमारी के लिए आदेश दिए थे। सिटी मजिस्टे्रट ने रात्रि में आम ग्राहक बनकर मॉडल शॉप के सेल्समैन से पांच बियर की कैन खरीदी थी। सेल्समैन पर प्रत्येक कैन पर 10 रुपए ओवररेट लिए थे। ओवर रेटिंग मिलने पर सिटी मजिस्टे्रट ने सीओ मंडी रुपाली राय व आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार के साथ मॉडल शॉप पर सील लगा दी थी। इस मामले में आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर सेल्समैन दुर्गेश कुमार निवासी अलीगढ के खिलाफ नई मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। उसके बाद जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने मॉडल शॉप का लाइसेंस निलम्बित कर दिया था। इस पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम उमेश मिश्रा ने शासन को भेजी थी। डीएम की रिपोर्ट पर आबकारी आयुक्त ने सदर आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा है।