उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

नगर पालिका क्षेत्र पर खर्च होंगे 7.33 करोड़, बदलेंगे शहर के हालात

मुजफ्फरनगर। पालिका बोर्ड बैठक के बाद अब शहर में विकास कार्यों को गति देने की कवायद तेज होगी, जिससे नए क्षेत्र के वार्डों में निवास करने वाले लोगों के दिन बहुरेंगे, वहीं इन क्षेत्रों में विकास कार्यों पर 7 करोड़ 33 लाख 96 हजार 906 रुपये खर्च होंगे। यह धनराशि पालिका को मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत मिली है।
सदन में पारित प्रस्तावों से नगर क्षेत्र के कूकड़ा, विश्वकर्मा और अलमासपुर चौराहें के सौंदर्यकरण को हरी झंडी मिली है। शहर में विभिन्न स्थानों पर लगी हाईमास्ट लाइटों में सोडियम फ्लड लाइटों को एलईडी लाइटों से परिवर्तित करने की कार्य योजना बनाई है। जिसमें 120 हाईमास्ट सोडियम फ्लड लाइटें 170-200 वॉट की एलईडी लाइटों से बदली जाएगी, इस पर करीब 32.21 लाख रुपए खर्च होंगे। पेयजलापूर्ति सुधार के लिए शहीद चौक खालापार में 10 एचपी का नया नलकूप, स्टेडियम गेट के पास नलकूप का रिबोर होगा। शहर में लगे 110 वाटर कूलरों के आगामी वित्तीय वर्ष में रख रखाव व मरम्मत के लिए 49.84 लाख रुपये खर्च करने के लिए बोर्ड ने स्वीकृति दी। एफएसटीपी प्लांट किदवईनगर के संचालन के लिए आउटसोर्स व्यवस्था पर कर्मचारी रखने को हरी झंडी, कर्मचारियों को ठंडी वर्दी व उनके चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान को बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button