उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पूजन के साथ दशलक्षण महापर्व मनाया

अनंत चतुर्दशी पर हुई भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक

मुजफ्फरनगर। दशलक्षण महापर्व पर जैन समाज ने उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पूजन करने के साथ अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर भगवान वासुपुज्य का मोक्ष कल्याणक मनाया गया। इस दौरान सकल जैन समाज ने भक्तिभाव के साथ पूजन किया। जैन समाज के संभ्रांत लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने के साथ बीते दस दिनों से चला आ रहा धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। अनंत चतुर्दशी पर संपन्न हुए कार्यक्रमों की बेला में सुबह से शहर के सभी जैन मंदिरों में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ रही। जैन दर्शन में कहा है कि मनुष्य का शरीर से हटकर अपनी आत्मा में दृष्टि लगाना उत्तम ब्रह्मचर्य है।
श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना के साथ मंगलवार को शहर के मौहल्ला प्रेमपुरी, जैन नगर, नई मंडी चौड़ी गली, अबूपुरा, पारसनाथ, मुनीम कॉलोनी, जैन मिलन विहार, सुरेंद्र नगर, अंबा विहार, रेनबो विहार सहित सभी जैन मंदिरों में उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की पूजा की गई। 18 सितंबर बुधवार को सम्पूर्ण जैन समाज क्षमावाणी पर्व मनाएगा, यानी जैन धर्म की परंपरा है कि पूरे वर्ष जाने अंजाने में यदि अपने वचन, अपनी वाणी या अपने द्वारा किए किसी गलत कार्य से यदि किसी का दिल दुखाया हो, किसी के मन को ठेस पहुंची हो, या जाने अंजाने में किसी जीव की हिंसा हुई हो, तो जैन समाज के लोग मन से वचन से काया से सभी से क्षमा याचना करते हैं।
वहीं बुधवार 18 सितंबर को क्षमावाणी दिवस पर परंपरागत शहर के श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर जैन नगर का वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा। यह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गाे से होकर निकलेगी। उसके बाद दशलक्षण पर्व का समापन होगा। श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र वहलना में अनंत चतुर्दशी के दिन श्री जी का प्रथम अभिषेक व शांतिधारा करने का सौभाग्य मुख्य रूप से विपिन जैन, संजय जैन, राजीव जैन, अभिषेक जैन पारस टीएम टी नावला परिवार व शशांक जैन आदर्श परिवार को प्राप्त हुआ। इस दौरान प्रबंध कमेटी द्वारा दर्शन करने को मुजफ्फरनगर बुलेटिन संपादक एवं भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अंकुर दुआ, नगर के चिकित्सक डॉ. विकास पंवार, दिल्ली की डायरेक्टर डॉ. गीता, आईएएस कु. संधी जैन, अर्जुन जैन, जैन बाल संस्कार की टीम पारस जैन, पवित्र जैन, स्पर्श जैन, संभव जैन, वंशू जैन का सम्मान किया गया। श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र वहलना प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष राजेश जैन, महामंत्री संजय जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, रोहित जैन, विप्लव जैन, वैभव जैन, आशीष जैन, चंद्र जैन, मनीष जैन, विजय जैन, अमन जैन, अमित जैन, शशांक जैन, अभिनव जैन, आशीष जैन, दिनेश जैन, गौरव जैन, विजय जैन इवान हॉस्पिटल, सतीश जैन आदि के साथ ही भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button