उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

हिन्दूवादी संगठनों ने किया चीफ इंजीनियर का घेराव

मंडी में गैर संप्रदाय के मकान में बिजली चोरी परआक्रोश दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए दी आंदोलन की चेतावनी

मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति नेताओं संग भरतिया कालोनी के सैंकड़ों लोगों ने विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर दफ्तर का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। समिति नेताओं ने कहा कि क्षेत्र में दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा खरीदे गये मकान में बिजली चोरी पकड़ने के बाद भी कोई गंभीर कार्यवाही न होना विभाग की मिलीभगत को दर्शाता है। समिति ने चीफ को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो उनके कार्यालय पर अड़ा आंदोलन किया जायेगा।
हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक व्यापारी नेता संजय मिश्रा के नेतृत्व में हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं और भरतिया कालोनी के लोगों ने जानसठ रोड पर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल के कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए उनका घेराव किया। समिति के संयोजक संजय मिश्रा ने बताया कि भरतिया कालोनी के इस मकान में विद्युत कनेक्शन नियमों की अनदेखी करते हुए स्वीकार किया गया। लोगों के प्रदर्शन के बीच जांच पड़ताल की तो सीधे एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चल रही थी। बिजली चोरी करने के मामले में कोई गंभीर कार्यवाही नहीं की गई। जेई और लाइनमैन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि मकान में लिफ्ट है। ऐसे में दो किलोवाट कनेक्शन ही विद्युत विभाग के अधिकारियों ने स्वीकार करते हुए बिजली चोरी को बढ़ावा देने का काम किया है। उन्होंने मुख्य अभियंता से मामले में निष्पक्ष जांच कराकर इसमें शामिल विभागीय अफसर व कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की। दो दिन का समय देते हुए चेतावनी दी कि कार्यवाही न होने पर कार्यालय पर हिन्दूवादी संगठन द्वारा बेमियादी आंदोलन शुरू किया जायेगा। इस दौरान शिवसेना शिंदे गुट के जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी द्वारा जब चीफ पवन अग्रवाल को कार्यालय के बाहर धूप में बैठाने की बात कही तो चीफ भी उखड़ गये और वो कुर्सी से तुरंत खड़े हो गए तथा बाहर बैठाने के लिए कहने लगे। इसी गरमा-गरमाई हो जाने से माहौल बिगड़ गया। बाद में दूसरे नेताओं ने बीच बचाव करते हुए मामले को संभाला। इस दौरान मुख्य रूप से नरेन्द्र पंवार साधु, अरुण प्रताप सिंह, ललित माहेश्वरी, मनोज पाटिल, मुकेश त्यागी, पवन मित्तल, राजीव धीमान, संजय वाल्मीकि, अंजेश गुर्जर, लोकेंद्र कुमार, पवन पांचाल, शैलेंद्र शर्मा, अमित गोयल, रवि शर्मा, शिव वाल्मीकि, रमन शर्मा, दिनेश आर्य, चंद्र शर्मा, बाबू शर्मा, अंकुर जैन, अंबुज टार्जन, अश्विनी सिंगल, मोहित, सचिन गोदियाल, अमित कटारिया, अनिल शर्मा, कपिल पाल, राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button