पालिका वसूलेगी नगर क्षेत्र में लंबित बकाया कर
टैक्स विभाग में खंगालना शुरू कर दिए हाउस टैक्स व वाटर टैक्स के दस्तावेज
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद ने अपनी आय के स्रोत बढ़ाने के साथ राजस्व वसूली में वृद्धि की दिशा में शुरू कवायदों दो के बीच अपने बड़े बकायेदारों की कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है। इस दिशा में पालिका के टैक्स विभाग ने एक लाख से अधिक हाउस और वॉटर टैक्स के बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है। नगर पालिका के आय बढ़ाने के लिए कर निर्धारण अधिकारी ने बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सूची तैयार होने के बाद बड़े बकायेदारों को बकाया टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेजे जाएंगे। इसके बाद भी बकाया टैक्स जमा नहीं किया गया तो फिर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शासन स्तर से नगर पालिका को 267.81 लाख हाउस टैक्स और 267.81 लाख वॉटर टैक्स वसूलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 31 मार्च तक नगर पालिका को उक्त लक्ष्य पूरा करना है। नगर पालिका के द्वारा अभी तक करीब 68.92 लाख हाउस टैक्स वसूला गया है। वहीं करीब 69.71 लाख रुपए वॉटर टैक्स वसूला गया है। कर निर्धारण अधिकारी ने पालिका की आय बढ़ाने और राजस्व वसूली में बढ़ोत्तरी करने के लिए बड़े बकायेदारों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए है। अब कर विभाग के द्वारा एक लाख से अधिक वाले हाउस और वॉटर टैक्स के बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है। सूची तैयार करते हुए उक्त बकायेदारों को नोटिस भेजा जाएगा। नोटिस के बाद भी बकायेदारों ने टैक्स की धनराशि जमा नहीं की तो फिर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।