सभासद की शपथ पत्र पर शिकायत पर की गई कार्रवाई
मंडल आयुक्त को नौ बिंदुओं पर उठाई थी जांच की मांग
मुजफ्फरनगर। वार्ड सभासद राजीव शर्मा ने मंडलायुक्त सहारनपुर को 26 जुलाई को शपथ पत्र के साथ नौ बिन्दुओं पर शिकायत की है। उनका सबसे बड़ा आरोप है कि पालिका के कुछ अधिकारी और कर्मचारी आपसी साठगांठ और मिलीभगत के चलते वित्तीय अनियमितता करते हुए निर्वाचित अध्यक्ष को फंसाने की साजिश कर रहे हैं। सभासद ने पालिका ईओ को 25 हजार रुपये प्रतिमाह के खर्च पर दी गई गाड़ी, सेवा पुस्तिका कुछ कर्मियों द्वारा अपने पास रखने, चेयरपर्सन को फंसाने के लिए एई निर्माण व निर्माण लिपिकों के द्वारा फर्जी एफडीआर लगाने, पूर्व में खरीदे स्टिल ,वीडियो और बॉडी वॉर्न कैमरे गायब होने, शिकायत करने के बाद कर्मचारियों द्वारा कामबंद हड़ताल करने की साजिश रचने, राजवीर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा उनके व सभासद मनोज वर्मा के नाम से की शिकायत की निष्पक्ष जांच कराने, पूर्व ईओ हेमराज सिंह व एई निर्माण अखंड प्रताप द्वारा लेगेसी वेस्ट के निस्तारण में वित्तीय अनियमितता बरतने की जांच कराने की मांग की है।