उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

नगर सुधार की दिशा में मंत्री कपिल देव ने की कवायद तेज

मुजफ्फरनगर। शहर के विकास को गति देने व जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए मंत्री कपिल देव ने डीएम समेत अन्य अफसरों की शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बैठक बुलाई है। इस बैठक में जनता को राहत दिलाने की खातिर प्रदेश के राज्यमंत्री व नगर विधायक कपिल देव ने सार्थक पहल करते हुए त्वरित समस्या निदान के लिए शिकायत दर्ज कराने के लिए अब मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं।
नगर विधायक व सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला स्तरीय अफसरों की बैठक बुलाई है। नगर के मेरठ रोड स्थित एमडीए कार्यालय में सायं 4 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में जिलाधिकारी, पालिका चेयरपर्सन, एमडीए की उपाध्यक्ष व सचिव समेत जल निगम, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, डूडा और विद्युत विभाग आदि के अधिकारियों को सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया है।
तमाम फजीहतों के बीच मंत्री कपिल देव अग्रवाल गुरूवार को एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने जनहित से जुड़ी योगी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ क्षेत्र की विकास योजनाओं को गति दिए जाने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को एक साथ तलब किया है। नगर क्षेत्र में जुड़ी अविकसित कॉलोनियों के साथ शहर में बिजली, सड़क, ड्रेनजे-सीवरेज, प्रमुख चौराहों के सौंदर्यकरण, पानी, साफ-सफाई, अतिक्रमण, पथ-प्रकाश के साथ नगरीय क्षेत्र में जाम आदि विषयों पर चर्चा किए जाने के साथ अब सुधार किया जाएगा। मंत्री कपिल देव ने जनहित से जुड़ी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के साथ क्षेत्र के चहुंमुखी विकास की तमाम परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्ययोजना पर इस दिशा में विचार के लिए इस बैठक को बुलाया है।

इन्होंने कहा-
मंत्री कपिल देव ने बताया कि नगर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास व उसके साथ जनता की सुविधा उनकी प्राथमिकता है। वर्तमान भाजपा की सरकार अंत्योदय के संकल्प के साथ लोगों के जीवन स्तर में सुधार ला रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे में विकास योजनाओं या जनता से जुड़े किसी मुद्दे पर उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि यदि किसी क्षेत्रवासी का इस बैठक के संबंध में कोई सुझाव है तो हमारे आॅफिस के मोबाइल नंबरों 9897302652, 9457691467 पर व्हाट्सएप भी भेज सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button