लखनऊ। हाथरस के सिकंदराराऊ के निकट मंगलवार को बाबा साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ के दौरान 116 महिलाओं समेत 121 श्रद्धालुओं की मौत के बाद योगी सरकार एक्शन मोड़ में है। सरकार ने इसकी अलग जांच कराना शुरु किया, जिसमें एसआईटी ने 100 लोगों के बयान दर्ज करके अपनी जाचं रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी दी है।
मंगलवार को हाथरस में इस हादसे की जांच एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की अगुवाई में मामले की जांच चल रही है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए थे। इसके लिए उन्होंने समिति भी गठित की थी। एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ और मंडलायुक्त चैत्रा वी को एसआईटी में शामिल किया गया। शासन की ओर से इन्हें 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था। लेकिन सीएम योगी के घटनास्थल आने और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने से कारण यह जांच रिपोर्ट समय से नहीं सौंपी जा सकी, जिसके लिए अतिरिक्त समय मांगा गया था और अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार के हवाले कर दी है।