उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

योगी सरकार की पहल पर अफसर पर चला परिवहन विभाग का चाबुक

एआरटीओ ने एबीएसए की गाड़ी को किया सीज

मुजफ्फरनगर। प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलते हुए एबीएसए की गाड़ी को सीज कर दिया है। शिक्षा विभाग में अनुबंध बोलोरो गाड़ी के 2021 से कागजात नहीं थे पूरे। करीब एक लाख रुपए का टैक्स भी नहीं जमा नहीं था। बेसिक शिक्षा विभाग में लगी एक गाड़ी ब्लोरों UP12 BT 3995 जो अनुबंध थी उसकी चेकिंग की गई तो उसके कागज 2021 से पूरे नहीं थे नहीं उसकी फिटनेस व बकाया टैक्स व अन्य कागज भी पूरे नही थे।वही शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी को दूसरी गाड़ी मंगवा कर उसमें भिजवाया गया और गाड़ी को सीज किया गया। एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा ने सभी को आगाह करते हुए कहा कि अनुबंध के तहत जिन विभागों में ऐसी गाड़ियां अनावश्यक रूप से बिना कागज और फिटनेस के चल रही है वह अपने सभी कागज और फिटनेस और अन्य कागज पूरे करके चले अन्यथा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी,इसको लेकर एक जबर्दस्त अभियान छिड़ा हुआ है और इस कार्रवाई से भी सभी में हड़कंप की स्थिति है।उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं अभियान को सार्थक एवं प्रभावी बनाने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार मिश्रा द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास किए जा रहे हैं इसमें सभी के साथ पारदर्शिता से कार्यवाही चल रही है,इसी को लेकर सुशील कुमार मिश्रा ने आगाह किया है कि गाड़ी लेकर चलते हुए अपने कागजात आवश्यक दुरुस्त करके रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button