कांवड यात्रा मेले से पूर्व बोर्ड बैठक की तैयारी में नगरपालिका
नगर के विकास के साथ कावड़ यात्रा मेले को निर्विघ्न संपन्न कराने की योजना
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद कांवड़ यात्रा से पूर्व एक ओर बोर्ड बैठक कराने की तैयारी कर रही है। कांवड यात्रा मेले की व्यवस्थाओं के साथ नगर के विकास को पंख लगाने की दिशा में शुरू कवायदों के बीच आगामी दिनों में होने वाली इस बोर्ड बैठक को लेकर एजेंडा तैयार करने की खातिर सभी विभागों से एजेंडे में रखने के लिए प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। हालांकि अभी चेयरपर्सन की ओर से कोई तिथि तय नहीं की है।
लोकसभा चुनाव के बाद अब फिर से नगरपालिका परिषद नगर में विकास कार्य कराने के लिए रूपरेखा तैयार करने में जुट गई है। नगर क्षेत्र में आगामी माह से वेस्ट यूपी की सबसे कड़े कांवड़ यात्रा मेला शुरू होने जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। उक्त कांवड यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरती है, जिस कारण व्यवस्था बनाने में नगरपालिका की मुख्य भूमिका शामिल है। प्रशासन द्वारा कांवड यात्रा को लेकर पालिका को विभिन्न बिन्दुओं पर निर्देश दिए हंै। इस कड़ी में नगरपालिका कांवड यात्रा मेले से पूर्व बोर्ड बैठक संपन्न कराने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए एजेंडा तैयार किया जा रहा है। बोर्ड बैठक के एजेंडे में कांवड यात्रा के साथ शहर के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न प्रस्ताव रखे जाएंगे। बोर्ड की बैठक तैयारी होने की पुष्टि ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने की है।