नुमाइश कैंप चौकी प्रभारी की तानाशाही बुजुर्गों ने किया प्रदर्शन
कंपनी बाग का गेट 4 बजे खोले जाने की उठाई मांग, जमकर की नारेबाजी
मुजफ्फरनगर। कंपनी बाग में प्रतिदिन सुबह लगभग 3:30 बजे बहुत बड़ी संख्या में बुजुर्ग ,बच्चे ,महिलाएं एवं नवयुवक व्यायाम करने एवं घूमने के लिए पहुंच जाते हैं। पिछले तीन-चार दिनों से कंपनी बाग का गेट चौकीदार के द्वारा खोलने से मना कर दिया गया। सभी गेटों पर ताले लगा दिए गए।भीड़ के द्वारा पूछने पर बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी के द्वारा गेट को
5:00 बजे प्रात के ही खोलने के लिए निर्देशित किया गया है ।यह भी बताया गया कि सरकार बदलने के कारण अराजकता बढ़ती जा रही है ।कंपनी बाग में घूमने वाले सभी लोगों ने एकत्रित होकर नारेबाजी की तथा गेट को प्रातः 4:00 बजे खोलने की पुलिस एवं प्रशासन से अपील की कुछ लोगों के द्वारा सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है । समाज के समस्त वरिष्ठ नागरिक नवयुवकों एवं महिलाएं जो कंपनी बाग में प्रातः काल घूमने जाते हैं प्रशासन से निवेदन करते हैं कीकंपनी बाग के गेट को प्रातः 4:00 बजे नगर के नागरिकों के लिए हर हालत में खोल दिया जाए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिसप्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हए कंपनी बाग के गेट को सुबह4:00 बजे खोले जाने की मांग की।