11 करोड़ रुपयों की साइबर ठगी, नए-नए तरीकों से पुलिस भी हैरान
देशभर में 11 करोड़ रुपये की साइबर ठगी में शामिल हवाला ऑपरेटर को पुलिस ने करनाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूरे देश में साइबर ठगी के 167 केस और साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर 2977 शिकायतें दर्ज हैं। उसका गैंग उत्तराखंड में 48 लोगों के साथ ठगी में भी शामिल रहा है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मंगलवार को यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रियंका नेगी निवासी सहस्रधारा रोड की तहरीर पर पिछले साल साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। एक व्यक्ति ने फेडएक्स कोरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर उनको कॉल की थी।
उसने कहा था कि उनका कोरियर मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है, जिसमें 150 ग्राम ड्रग और छह जाली पासपोर्ट भी मिले हैं। इसके बाद दूसरी कॉल आई, जिसे मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच से जुड़ा बताकर कहा गया कि वे इस आरोप में जेल जा सकती हैं।
इस तरह डर दिखा कर मामला निपटाने के लिए पीड़िता से 11.84 लाख ठग लिए गए थे। जब यह मामला साइबर थाने पहुंचा तो जांच में सागर सिंह (36) पुत्र सतवीर सिंह निवासी गली-एक शिव कॉलोनी करनाल हरियाणा का नाम सामने आया था, जिसे अब पकड़ लिया गया है।