एसडी कॉलेज में कर्म विधि विषय पर व्याख्यान आयोजित
मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म कॉलेज के मां सरस्वती सभागार में भारतीय भाषा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ तथा संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कर्म विधि विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर ने मां सरस्वती को पुष्पार्पण करते हुए किया।
व्याख्यान की मुख्य वक्ता प्रो. विजय लक्ष्मी विभागाध्यक्षा संस्कृत विभाग ने कर्म करने की विधि को अत्यधिक सरल ढंग से समझाया। उन्होंने बताया कि सरकारात्मक सोच के साथ किया कार्य जीवन में ऊर्जा भर देता है। कार्यशैली हमारे जीवन को अत्यधिक प्रभावित करती है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक शिक्षकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. खुशबू यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रकोष्ठ समन्वयिका प्रो. शुचि अग्रवाल ने किया। इस दौरान मौ. सलीम, डॉ. निशा चौहान एवं ध्रुव कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम अत्यधिक मनोरंजक व विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक लाभप्रद रहा।