मंत्री ने किया संत निरंकारी समागम स्थल का निरीक्षण
जीआईसी मैदान में रविवार को होगा विशाल संत समागम
मुजफ्फरनगर। रविवार यानि आज होने वाले संत निरंकारी समागम स्थल पर पहुंचकर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सेवादारों से सभी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
रविवार को नगर के महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की उपस्थिति में एक विशाल संत समागम का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देशभर से करीब दस हजार श्रद्धालु भाग लेंगे। इस विशाल समागम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए नगर विधायक एवं व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल शनिवार को समागम स्थल पर पहुंचे। राज्य मंत्री कपिल देव ने कहा कि ऐसे संत समागम वास्तव में देश को एकजुट होकर राष्ट्र की उन्नति व विकास की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि साधु-संतों, गुरूओं की शिक्षा हमारे सामाजिक जीवन को एक नई दिशा प्रदान करते हैं और हमें सद्भाव, शांति व विकास के पथ पर चलने को प्रेरित करते हैं। इस दौरान सेवादल सदस्य इंचार्ज एसके जुनेजा, जोनल इंचार्ज कुल भूषण, क्षेत्रीय संचालक संजीव कुमार, जिला संयोजक हरीश अरोरा, संचालक नवीन कुमार, शिक्षक दीपक त्यागी, कपिल त्यागी, ब्रह्मपाल सिंह, अनुपम त्यागी, अरविंद कुमार चौधरी, आशीष कुमार, सोनू, धन प्रकाश, कंवर पाल, सत्यपाल आदि मौजूद रहे।