सफाईकर्मियों को वितरित किए जाएंगे 324 हाथ रेहडे
मुजफ्फरनगर। शहरी सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूर्व में खरीदे गये हाथ रेहड़ों का वितरण न होने पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की नाराजगी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों में इन तमाम हाथ रेहडों को वार्डों में लगे सफाई कर्मियों के हाथों में देने की तैयारी कर ली है। सोमवार को निरीक्षण में आए खुलासे के बाद फजीहत से बचने की खातिर अब नगर स्वास्थ्य अधिकारी इन हाथ रेहडों का वितरण कराने की तैयारी में जुट गए हैं।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि लंबे समय से कम्पनी बाग में खड़े 324 हाथ रेहड़ों का वितरण आज से ही शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सफाई नायकों को जरुरत के अनुसार हाथ रेहडेÞ प्राप्त करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही मंगलवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के हाथों चार डम्फर और दो जेसीबी मशीनों को शहर में सफाई कार्य के लिए उतार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में कम्पनी बाग के संवारने का काम शुरू किया जायेगा। इसके लिए शाम की शिफ्ट में वहां पर सफाई व्यवस्था की रूपरेखा बनाई गई है।