उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

अब पालिका ने रुड़की रोड से भी लिगेसी वेस्ट हटवाने की कवायद शुरू

कंपनी ने लिया वेस्ट निस्तारण का जिम्मा, एनजीटी को रिपोर्ट भेजने की तैयारी

मुजफ्फरनगर। पालिका के बड़े सिरदर्द बन चुके करीब 5 लाख क्यूबिक मीटर एरिया में फैले लिगेसी वेस्ट का निस्तारण अगले चंद महीनों में हो जायेगा, इसके लिए नगर पालिका ने नीदरलैंड की कंपनी के सहयोग से फुल प्रूफ प्लान बनाया है। इसे देखते हुए पालिका प्रशासन ने कंपनी के साथ मिलकर अब किदवईनगर प्लांट व रुड़की रोड पर स्थित लिगेसी वेस्ट का निस्तारण करते हुए इसकी रिपोर्ट एनजीटी को भेजने की तैयारी की है। इसमें बड़ी बात यह है कि समस्या निस्तारण में पालिका को कोई धन खर्च नहीं करना है। कंपनी अपने खर्च पर यह कार्य करेंगी, जो पालिका प्रशासन की बड़ी उपलब्धि साबित होगा।
नगरपालिका परिषद् द्वारा पूर्व में रुड़की रोड स्थित पुलिस चौकी के पास अपनी भूमि को डम्पिंग ग्राउंड बनाते हुए शहर से निकलने वाला कूड़ा-करकट इसी डंम्पिंग ग्राउंड पर निस्तारित होता रहा। यहां आबादी विकसित होने और किदवईनगर में एटूजेड सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित होने के बाद शहर से निकलने वाला कूड़ा-करकट प्लांट पर जाने लगा, लेकिन रुड़की रोड डम्पिंग ग्राउंड पर पड़े कूड़े का निस्तारण कभी नहीं कराया गया। यहां यह लिगेसी वेस्ट प्रदूषण के केन्द्र बन गए। हालांकि पूर्व में यहां लिगेसी वेस्ट के कुछ हिस्से को हटाकर पालिका प्रशासन द्वारा मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर निर्माण कराया, लेकिन इसके बाद भी यहां लिगेसी वेस्ट एक बड़े एरिया में होने से शहर की सुन्दरता को ग्रहण तो लगा ही रहा, साथ ही बीमारियों व प्रदूषण का भी केन्द्र बन गया। वहीं दूसरी ओर एटूजेड प्लांट बंद होने के बाद से वहां पर पड़ा लिगेसी वेस्ट पालिका के सिरदर्द का बड़ा कारण बना है। इसके खिलाफ फरहा खां के द्वारा एनजीटी में दायर किए केस में नगरपालिका के लिए नित्य नई परेशानियों का सबब बना है। बीते दिनों लिगेसी वेस्ट निस्तारण नहीं कराने को लेकर एनजीटी ने पालिका पर 68 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। ऐसे में पालिका लिगेसी वेस्ट का निस्तारण कराने में जुटी है।
अब किदवईनगर के साथ ही रुड़की रोड के लिगेसी वेस्ट को भी अपने प्लान में शामिल करते हुए पालिका प्रशासन वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए यहां काम कर रही नीदरलैंड की कंपनी जीसी इंटरनेशनल के साथ मिलकर कार्य कर रही है। पालिका द्वारा किदवईनगर प्लांट के लिगेसी वेस्ट के मेजरमेंट के लिए एरियल सर्वे कराया गया है।

इन्होंने कहा-
एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सर्वे में जो रिपोर्ट आई, उसके तहत किदवईनगर प्लांट पर 4.74 क्यूबिक मीटर एरिया में लिगेसी वेस्ट पाया है। इसका रियल लेवल ड्रेन से एक मीटर नीचे और 4.8 मीटर हाइट पर लिया है। रिपोर्ट के आधार पर प्लांट पर करीब 4 लाख मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट होने की संभावना है।

नीदरलैंड की कंपनी जीसी आईएनटी सॉल्यूशंस प्रा.लि. के डायरेक्टर सिद्धार्थ शिवारमन के अनुसार कंपनी द्वारा कराए सर्वे में करीब 5.80 क्यूबिक मीटर एरिया में लिगेसी वेस्ट है, जिसकी हाइट 5 मी. से ज्यादा है। कंपनी ने ड्रेन से 4 मी. नीचे तक लिगेसी वेस्ट की संभावना व्यक्त की है। कंपनी का आंकलन है कि प्लांट में करीब 55 से 60 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में लिगेसी वेस्ट फैला हुआ है। कंपनी पालिका के साथ मिलकर इसके निस्तारण के लिए तैयारी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button