उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

जाम के झाम में फंसे वाहन, लोग रहे दिनभर बेहाल व परेशान

सांस व बीमार लोगों का रहा बुरा हाल, नहीं मिली निजात ट्रैफिक पुलिस के दावे फेल, पुलिस भी बनी रही मूकदर्शक

मुजफ्फरनगर। त्यौहारी सीजन के बीच नगर मुख्यालय से हाइवे और संपर्क मार्गो पर तमाम दावों के बावजूद यातायात व्यवस्था बेपटरी दिखाई दी। ऐसे में नगर क्षेत्र में जहां एक ओर मुख्य बाजारों व चौराहों के साथ गली-मौहल्लों व संपर्क मार्गो पर जाम की समस्या से लोगों का बुरा हाल रहा। वहीं हाइवे व संपर्क मार्गो पर वाहनों की लंबी कतार ने देर रात्रि तक लोगों को परेशान रखा। हालात यह हुए कि नगर में जाम की समस्या से किसी चौराहें अथवा अन्य नगर में प्रवेश के संपर्क मार्गो पर जाम के झाम से लोग कर्राहते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को गंतव्य पर जाने के लिए भारी दिक्कतों के साथ ही समय और आर्थिक परेशानी को भुगतनी पड़ी, वहीं जाम के झाम से आहत लोगों को इस दौरान वाहनों के प्रदूषण से परेशान होते देखा गया। ऐसे हालातों के बीच बीमार व बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दीपों के पंच पर्व दीपोत्सव की धूम रविवार को शांत हो गई, लेकिन इस बीच सोमवार में घर वापसी की तैयारियों में जुटे दर्जनों परिवारों को देर रात्रि तक रुलाए रखा। वहीं नगरीय क्षेत्र से गांव-देहात तक दीपावली की समाप्ति के बाद वाहनों की भागम-भाग हर ओर दिखाई दी। देशभर के साथ जनपद मुख्यालय और गांव देहात में इस कड़ी में नगरीय क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेपटरी रही। हालांकि ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पूर्व में तमाम दावे किए, पर ऐसा कहीं दिखाई नहीं दिया, यह हर चौराहे से हाइवे व संपर्क मार्गो पर कोई भी आसानी से देख सकता है। ऐसे में नगरीय क्षेत्र की बात की जाए तो शहर के मुख्य बाजारों के साथ चौराहों व इन बाजारों से सटे अन्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था सोमवार देर सायं तक यूं ही बेपटरी रही। पूरा जिले के साथ हाइवे के हालात भी इससे जुदा नहीं दिखाई दिए। रविवार में वैसे तो दीपों के पंच पर्व की भैय्यादूज के साथ विदाई हो गई, लेकिन इस बीच नगरीय क्षेत्र के अधिकांश बाजारों से संपर्क मार्गो पर जाम का झाम बरकरार रहा। सोमवार को दोपहर के बाद नगर के अस्पताल तिराहा से शामली-बुढ़ाना की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग, आबकारी रोड और शिव चौक से झांसी की रानी, मिनाक्षी चौक, मालवीय चौक समेत अन्य चौराहों के हालात बद से बदतर ही रहे, जिससे स्थानीय लोगों के साथ जाम में फंसे वाहन चालकों का रहा। वहीं जाम के झाम में फंसे लोगों के साथ जाम से हर ओर स्थानीय लोगों का बुरा हाल रहा। इस बीच वाहनों के अलावा पैदल चलना भी दुभर हो गया। इस बीच स्थानीय लोग जाम के झॉम में हलकान ही रहे। शिव चौक पर जाम के झाम में फंसे लोगों का कहना था कि जिले के आलाधिकारी व पालिका की चेयरपर्सन कभी बिना लाव लश्कर के इस क्षेत्र में ऐसे वक्त सड़कों पर निकल कर देखे, जब उन्हें हकीकत का ज्ञान होगा। इस तमाम लोगों ने मुजफ्फरनगर बुलेटिन के माध्यम से क्षेत्र में जाम की समस्या से आहत होने के साथ ही निदान की गुहार की। मुख्य बाजारों के साथ ही गली-मौहल्लों में भी तमाम यातायात व्यवस्था ऐसी ही रही, जिसमें लोगों को रेंगते हुए दिक्कतों के बीच गंतव्य की ओर बढ़ना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button