उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, पहले दिन बिके 30 पर्चे

मीरांपुर उपचुनाव को नामांकन में सख्त दिखी सुरक्षा व्यवस्था,डीएम-एडीएम ने कचहरी का किया भ्रमण, दावेदारों में जोश

मुजफ्फरनगर। मीरांपुर विधानसभा सीट की बजी रणभेरी बीच उप चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार प्रात: 11 बजे से थ्री लेयर सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। इस चुनाव में मुजफ्फरनगर के समेत पड़ौसी मेरठ जनपद से भी कई दावेदारों ने कचहरी पहुंच उपस्थिति दर्ज की है। शुक्रवार को पहले दिन सपा की घोषित प्रत्याशी व उनके पति के नाम से पर्चे खरीदे गए, वहीं सपा से गठबंधन होने के बाद भी कांग्रेस से टिकट मांगने वाले पर्चा खरीदने नामांकन स्थल पर पहुंचे। इसके साथ पहले दिन पर्चे खरीदने के लिए खासी भीड़ दिखाई दी। इन लोगों को चैकिंग के बाद नामांकन कक्ष तक जाने दिया। डीएम और एडीएम प्रशासन ने कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल तक की गई व्यवस्था और सुरक्षा को भी परखा। इस दौरान करीब 30 पर्चे बिके, जबकि किसी भी दावेदार ने नामांकन नहीं किया।
मीरांपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को शुक्रवार से कचहरी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। कलेक्ट्रेट में स्थित बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में बनाए नामांकन कक्ष में रिटर्निंग आॅफीसर एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार नामांकन प्रक्रिया की खातिर पूरी टीम संग मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट मुख्य गेट से बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय तक बैरिकेडिंग की गई है, ताकि सुरक्षा और प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया जा सके। इस बीच प्रत्याशियों को नामांकन पत्र नि:शुल्क प्रदान किए जाने की शुरू प्रक्रिया के बीच सपा की घोषित प्रत्याशी सुम्बुल राणा, उसके पति शाह मौहम्मद, कांग्रेस से अरशद राणा व सुशील शर्मा समेत करीब दो दर्जन दावेदारों ने मजबूती से दावेदारी को नामांकन कक्ष से पर्चे खरीदे। नामांकन पत्र खरीदने वालों की इस भीड़ में मीरांपुर और मुजफ्फरनगर शहर से अनेक लोग पर्चा खरीदने पहुंचे वहीं मेरठ से अजीत प्रताप सिंह ने अपने व पत्नी के नाम रालोद-लोकदल पार्टी से दो पर्चे खरीदे। इसके साथ सपा द्वारा कांग्रेस के साथ गठबंधन में मीरांपुर सीट से पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु सुम्बुल को प्रत्याशी बनाने के बावजूद कांग्रेस से अरशद राणा ने भी पर्चा खरीदा है। सुशील शर्मा लंबे समय से बसपा से इस बार दावेदारी कर रहे थे, उन्होंने टिकट भी निर्दलीय के रूप में पर्चा खरीदा है। अपराह्न 3 बजे तक करीब 30 दावेदारों ने निर्दल व अन्य दलों के प्रत्याशी के नाम पर पर्चा खरीदे हैं।

इन्होंने कहा
एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक जमा किए जा सकेंगे। इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच और 29 और 30 अक्टूबर को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जायेगी। उपचुनाव के लिए मीरांपुर विधानसभा सीट को छह जोन और 33 सैक्टर में विभाजित करते हुए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। यहां मतदान 13 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर को संपन्न की जाएगी। मतगणना के लिए नवीन मंडी स्थल का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान निर्वचन आयोग के दिशा निर्देशन में व्यवस्था की गई है और प्रत्याशी के साथ केवल पांच लोग ही अंदर जा पायेंगे।े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button