उप चुनाव तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, परखी व्यवस्था
नामांकन कक्ष समेत सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। दिल्ली में दोपहर बाद उप चुनाव की घोषणा के मद्देनजर डीएम उमेश मिश्रा ने अधीनस्थों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिले के अधिकारियों ने मीरांपुर विधान सभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा करने के साथ व्यवस्थाएं देखी। इसी कड़ी में डीएम उमेश मिश्रा ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर ंिसंह संग कलेक्ट्रेट परिसर में भ्रमण करते हुए उप चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के लिए जिला चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी की कोर्ट की व्यवस्थाओं को परखने के साथ जरुरी दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार सायं को चुनाव आयोग की ओर से होने वाली यूपी में उप चुनाव की घोषणा के बीच जनपद में मीरांपुर विधानसभा में प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को कमर कस ली है। डीएम उमेश मिश्रा ने मंगलवार को इन्हीं तमाम तैयारियों को लेकर एडीएम ई. नरेन्द्र बहादुर ंिसंह के साथ पहले चुनावी प्रबंधन को लेकर मंत्रणा की। उसके बाद उन्होंने कचहरी में होने वाली उप चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को लेकर इस बीच कलेक्टेट परिसर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी की कोर्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बता दें, मीरांपुर उप चुनाव के लिए पूर्व की भांति नामांकन प्रक्रिया इस कोर्ट में संपन्न होगी। निरीक्षण के बाद एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने नामांकन स्थल पर बैरिकेटिंग समय से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये है। साथ ही नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करने और आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू करते हुए पूरी व्यवस्था पारदर्शी बनाने की जरूरत है।