धूं-धूंकर जले- अहंकारी रावण परिवार के पुतले
जिलेभर में देर रात्रि तक गूंजते रहे जय श्रीराम के जयकारे
मुजफ्फरनगर अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा जनपद भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जनपदभर में करीब 52 स्थानों पर अच्छाई पर बुराई के प्रतीक रहे रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के साथ आतंकवाद व भ्रष्टाचार के पुतले का दहन किया गया। पुतला दहन देखने के लिए नुमाईश कैंप मैदान समेत रामलीला मैदानों में भारी भीड़ जमा रही। पुलिस की निगरानी में संपन्न हुए कार्यक्रमों में रामलीला मैदानों के साथ आसपास के मकानों की छतों पर भी भारी भीड़ चढ़ गई, जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन की इस बीच सांसे अटकी रही। देर सायं जिले में रावण दहन कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
सुमधुर संगीत के साथ तमाम रामलीला मैदानों में रामादल की ओर से गूंजे पापियों के नाश को, धर्म के प्रकाश को, श्रीरामजी की सेना चली, हर-हर महादेव, हर हर महादेव और जय श्री राम के जयघोष के इसके साथ जिले में दशहरा मेलों की धूमधाम के बीच असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रहा विजयदशमी पर्व धूमधाम से मन गया। इन मेलों में लोगों की भारी भीड़ की मौजूदगी में रामलीलाओं के मंचन के साथ अहंकारी रावण तथा उसके परिजनों के पुतलों एक के बाद एक भगवान श्रीराम ने अग्निबाण के साथ स्वाहा होते रहे। उधर, पुतलों में आग लगी, तो जय श्रीराम के जयघोष के साथ पूरा आकाश गुंजायमान हो गया। पूर्र्व वर्षो की भांति इस बार भी सबसे बड़ा मेला मेरठ रोड के नुमाइश मैदान का रहा, जहां इस बार भी डिजीटल लाइटों से जगमगाते रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले आकर्षण के केंद्र में रहे। ऐसे में यहां रावण के मुंह से करीब 45 मीटर तक धुआं व आग उगलना आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं पुतला अट्टाहस करते हुए धमाकों के साथ अग्नि को समर्पित हुआ तो हर कोई सहम गया, पर फिर इस अट्टाहस ने लोगों को खूब रोमांचित किया। इसके अलावा गांधी कालोनी, आदर्श रामलीला पटेलनगर, नई मंडी रामलीला मैदान, रामलीला टील्ला, रामपुरी और इंदिरा कालोनी में मुख्य रूप से रावण दहन लीला ने सभी को हर्षित किया।
श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर की ओर से पटेलनगर मैदान में रावण और मेघनाथ के पुतले दहन किए गए। इससे पूर्व दिन में दशहरा पूजन के बाद चार बजे से नई मंडी पटेलनगर मेले का आयोजन शुरू हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि यूपी सरकार में कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने भगवान श्रीराम संग अग्निबाण के सहारे रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप, राजीव गर्ग, उद्यमी भीम कंसल, पारस टीएमटी के निदेशक संजय जैन व विपिन जैन, विशाल गर्ग आदि भी उपस्थित रहे। पटेलनगर में संपन्न कार्यक्रम में श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन, गोपाल चौधरी, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, पंकज शर्मा, अमित शर्मा, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, प्रमोद गुप्ता, जितेंद्र छोटू, गोविंद शर्मा, राकेश मित्तल आदि मौजूद रहे। देर सायं पटेलनगर में रावण दहन के बाद में नई मंडी में भगवान श्रीराम की विजय यात्रा का बड़े धूमधाम के साथ आयोजन हुआ।
उधर, नई मंडी श्री रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मैदान में भी रावण दहन कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र साबित हुआ। इससे पूर्व रामलीला मैदान में पहुंचे अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन करते हुए रामलीला मंचन का शुभारंभ कराया। इस दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष संजय मित्तल ने कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, उद्यमी भीम कंसल, सतीश जैन, पारस टीएमटी निदेशक संजय जैन, दुर्गा इस्पात के स्वामी नरेंद्र गोयल आदि अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंत्री अशोक कुमार गर्ग, आदित्य भरतिया, संजय जिंदल, राजीव अग्रवाल, अभिषेक कुच्छल, विदित गुप्ता, उपेंद्र मित्तल, कुलदीप शर्मा, विवेक बंसल, राजेश गोयल, विवेक गर्ग व अतुल जैन आदि मौजूद रहे।
उधर, शहर रामलीला कमेटी टाउनहाल की ओर से रामलीला टिल्ला मैदान पर पूर्व वर्षो की भांति अहंकारी रावण परिवार के पुतलों का दहन समारोह रामलीला मंचन के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप व शंकर स्वरूप बंसल ने संयुक्त रूप से शुभारंभ कराया। इस दौरान रामलीला के मंचन में मुख्य संरक्षक निर्देशक साधुराम गर्ग एवं सहायक मुख्य निर्देशक अजय गर्ग तथा निर्देशक जगन्नाथ रुहेला, कमल कान्त शर्मा, अरविंद दीक्षित व नितिन नामदेव के निर्देशन में कलाकारों ने बेहतर प्रस्तुति देते हुए लोगों की तालियां बटोरी। वहीं मुख्य अतिथियों का स्वागत इस बीच सतीश गर्ग, शिव चरण गर्ग, मा. सुशील गोयल, सुखदेव मित्तल एडवोकेट, नीरज अग्रवाल, अंजुल भूषण, नवीन गुप्ता, अनुराग शर्मा, पुष्पेन्द्र जिंदल, रजत गोयल, अनमोल मित्तल, राधव गुप्ता, प्रियांक गर्ग, सागर कुच्छल, शोभित गुप्ता, अतुल गर्ग, शुभम गौतम, अनुज सिंधल, सुरेश पाण्डे, शौर्य अग्रवाल, शुभम तायल, कार्तिक कुच्छल आदि ने किया।
वहीं दशहरा पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में गांधी कालोनी एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज मैदान में प्रारंभ हुई रामलीला में शहीद भगत सिंह सेवा दल की ओर से लगाए गए नि:शुल्क शीतल जल सेवा का शुभारंभ भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य एवं मुजफ्फरनगर बुलेटिन संपादक अंकुर दुआ ने किया। इस दौरान भाजपा नेता शरद शर्मा, सुनील सिंघल, राकेश ढिंगरा व मुकुल दुआ आदि मौजूद रहे। गांधी कालोनी के दशहरा मेले में संपन्न रामलीला मंचन के बाद में रावण दहन कार्यक्रम में रायल बुलेटिन संपादक अनिल रॉयल, रविश कुमार आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।
कच्ची सड़क इन्दिरा कालोनी की श्री शक्ति क्लब रामलीला में शनिवार को अहंकारी रावण व मेघनाथ के पुतलों का रामलीला मंचन के बाद दहन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता अरविन्द राज शर्मा, बिजेन्द्र गोयल, स. बलविंदर सिंह सल आदि ने भगवान श्रीराम का तिलक करने के साथ संपन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्य रूप से बिजेन्द्र पाल, स. राजेन्द्र सिंह, संजीव दीक्षित, सतेन्द्र पंवार, नीरज शर्मा, डॉ. अमरीश त्यागी, पवन पाल, रवि कांत काका सभासद, राजीव अरोरा, शिवकुमार पाल, अक्षय पाल, प्रणव शर्मा, नवनीत वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
उधर, रामपुरी में श्री रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मैदान में अहंकारी रावण परिवार के पुतलों का दहन किया गया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने पूजा-अर्चना के साथ रामलीला मंचन का प्रारंभ कराया। इस बीच जय श्रीराम के जयघोष के बीच रावण और कुंभकरण के पुतलों को आग के हवाले कर दिया गया। इस दौरान व्यवस्था बनाने में मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष रामलीला कमेटी रामपुरी, दिवाकर त्यागी, रवि धीमान, नीरज शर्मा, प्रमोद पाल, चेतन पांचाल, देवशरण शास्त्री, रजत भारती, राकेश प्रजापति, विपिन त्यागी, शिवम त्यागी, आयुष पाल, ज्ञानेंद्र तिवारी, गगन जिंदल, शौर्य सिंह, सक्षम, सत्येंद्र त्यागी, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।