भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के महासदस्यता महापर्व का शुभारम्भ
जिला सहकारी बैंक चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह ने किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए सदस्यता अभियान के तहत सहकारिता प्रकोष्ठ जनपद मुजफ्फरनगर ने गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर भव्य कार्यक्रम के साथ महासदस्यता-महापर्व 2024 का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ डीके शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका जिला सहकारी बैंक सभापति रामनाथ सिंह ने बुके व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सदस्यता अभियान की सफलता का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. डीके शर्मा ने अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा कि भाजपा एक विस्तृत नेटवर्क वाला राजनैतिक एवं सामाजिक संगठन है, जिसकी पहुंच प्रत्येक गाँव, गली व मौहल्ले तक है। इस सुदृढ नेटवर्क व कार्यकर्ताओं के संगठनात्मक कौशल का लाभ लेकर सदस्यता अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी सदस्यता ग्रहण कराने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि सदस्यता अभियान में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिये लक्ष्यों को मुजफ्फरनगर के सहकारिता प्रकोष्ठ को दिये लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में जिले की सभी सहकारी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों में जिला विकास संघ अध्यक्ष पवन तरार, जिला संयोजक सहकारिता विजय प्रजापति, क्रय विक्रय समिति सभापति अनीता वर्मा, उपभोक्ता संघ अध्यक्ष राजवीर कश्यप, जिला सहकारी बैंक के उपसभापति मुकेश कुमार जैन एवं संचालक राजू अहलावत, अमित चौधरी, दिनेश कुमार, बिजेन्द्र मलिक, आशीष चौधरी, अनार सिंह, दिनेश कुमार, संजीव कुमार, आशीष त्यागी, इन्द्रपाल सिंह तथा पंकज पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।