उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

पंजाबी बारात घर में आशाओं का भव्य सम्मेलन आयोजित

पंचायत अध्यक्ष व डीएम ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। पंजाबी बारातघर सभागार में आशा सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्रियों ने अपनी कला और नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए लघु नाटकों की मंचीय प्रस्तुतियों के बूते विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का सुन्दर प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया। जनपद में वर्ष भर स्वास्थ्य विभाग की मुख्य कड़ी बनकर लोगों की सेवा के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया।
जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शुक्रवार को भोपा रोड पंजाबी बारात घर पर आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, डीएम अरविंद मnप्पा बंगारी, सीडीओ संदीप भागिया एवं सीएमओ डॉ. एमएस फौजदार ने किया। इस सम्मेलन में प्रत्येक ब्लॉक से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली तीन-तीन आशाओं को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2000 तथा तृतीय स्थान पाने वाली आशाओं को 1000 रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि दी गई। सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन के अंतर्गत स्वागत गीत नगरीय आशाओं द्वारा, देवा श्री गणेशा, धरती को बचाओ, नाटिका, वृद्धावस्था पर नाटिका, समूह नृत्य यानी सी उम्र में ना ब्याहियों रे, इन बेटियों को खूब पढ़ाई हो रे तथा हरियाणवी नृत्य मेरा चुनर मंगा दे आदि कार्यक्रमों के माध्यम से आशा कार्यकत्रियों ने अपनी कला और नृत्य प्रतिभा का सुन्दर मंचीय प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभा करने वाली सभी आशाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूरे जनपद से 3 बीसीपीएम को भी पुरस्कृत किया, जिनमें से बुढ़ाना ब्लॉक के बीसीपीएम हरविंदर को प्रथम, कविता देवी खतौली ब्लॉक से द्वितीय तथा मोरना से विजय शर्मा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. शैलेश जैन, डॉ. दिव्या वर्मा, आशा कम्युनिटी रीजनल मैनेजर शमशीर आलम, अलका सिंह जिला मलेरिया अधिकारी, डीपीएम विपिन कुमार, कमल कुमार लेखाकार देवेंद्र शर्मा, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा सहित समस्त ब्लॉक की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button