सार्थक आर्य ने बढ़ाया जिले का सम्मान, जीता पंजाब में खिताब
मुजफ्फरनगर। जूडो-कराटे के खिलाड़ी सार्थक आर्य ने पंजाब यूनिवर्सिटी गेम्स से पदक दिलाने वाले जनपद मुजफ्फरनगर के पहले खिलाड़ी बन गए। शनिवार को सार्थक को मिली उपलब्धि पर जिला कराटे एसोसिएशन आॅफ मुजफ्फरनगर ने सार्थक को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। वहीं एकेडमी के खिलाड़ियों ने जोरदार तालियों से विजेता खिलाड़ी का हौंसला बढ़ाया।
इंटरनेशनल शितो रियू कराटे एकेडमी आॅफ इंडिया डायरेक्टर शिहान वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि आर्यपुरी कराटे एकेडमी से टॉप टेन शिष्यों में सार्थक आर्य जो श्री राम ग्रुप से चयनित होकर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ खेलने गया था, जहां कई राउंड प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर अपने जिले जनपद का नाम गर्व से ऊंचा किया है। वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरनगर की कराटे एकेडमी ने अनेकों राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुकी है। शनिवार को वेदप्रकाश शर्मा एवं अभिषेक शर्मा ने जिला कराटे एसोसिएशन की ओर से सार्थक आर्य को एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सार्थक को पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से 31 हजार रुपए का पैक के रूप में पुरस्कार प्रदान किया गया।