पी.आर.पब्लिक स्कूल में ‘वार्षिक खेल दिवस 2024’ का आयोजन
मुजफ्फरनगर। पचेंड़ा रोड स्थित पी.आर.पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कपिल देव अग्रवाल(कौशल विकास मंत्री,राज्य सरकार, उ.प्र.) मीनाक्षी स्वरूप (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर) व्योम बिंदल (सी.ओ सिटी, मुजफ्फरनगर), अंकुर दुआ (सदस्य, प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया)। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा को चरितार्थ करते हुए उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को पटका पहनाकर तथा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल निदेशक अनघ सिंघल जी ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय के खेल दिवस समारोह पर आप सभी का यहां उपस्थित होना हमारे लिए बड़े सौभाग्य और खुशी की बात है। हमारा विद्यालय विद्यार्थियों के लिए पाठ्येत्तर गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देता है ,इसी का जीवन्त उदाहरण है- हमारा आज का कार्यक्रम। मैं उन सभी अभिभावकों का भी स्वागत करना चाहूंगा, जिन्होंने ज्ञान का प्रकाश फैलाने के हमारे प्रयास में निरंतर हमारा साथ दिया है। इसके बाद विद्यालय के चारों हाउस के छात्र-छात्राओं ने अपने हाउस लीडर और विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल के नेतृत्व में मार्च पास्ट करते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली। गणेश वंदना की भक्तिमय नृत्य प्रस्तुति के साथ कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओ द्वारा लाइट अप द स्काई, मिट्टी की कहानी, पंजाबी डांस, फ्लावर ड्रिल, यूपी एंथम आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धमाकेदार प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ-साथ शैक्षणिक सत्र 2023 -24 के कक्षा 1 से 12 तक के एकेडमिक टॉपर्स को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इनमें क्रमशः रेहान, माहिरा, शिवांश गर्ग, पीयूष मलिक, अंशिका धीमान, कृष्णा गोयल, अवनी गर्ग, राधिका पाल, नमन सिंघल, अर्पित, अदिति, प्रज्ञा अरोड़ा ,श्रिया आदि का नाम शामिल है। विद्यालय की गांधी कॉलोनी शाखा के मेधावी छात्र-छात्राओं में अर्णव शर्मा ,आरुष बटला, आरुष चौधरी ,मानिक सिंह ,अनंत भाटिया, अविका कौशिक, आरव मित्तल, राधिका ,वैष्णवी सिंगल ,अक्षित कौशिक, आर्या कौशिक आदि का नाम शामिल है। आज के खेल महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताए आयोजित की गई। जिसका आरंभ किया गया योगा ड्रिल से, इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस, हर्डल रेस, बैलेंस रेस, 200 मीटर रेस, स्लो साइकिल रेस, रिले रेस, रिंग रेस आदि प्रमुख रही। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सभी खेल प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रही।
अभिभावकों की दौड़।स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल जी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की विगत वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया कि जीवन में आगे बढ़ाने के लिए गतिशील रहना आवश्यक है, तभी हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। जीवन में खेल-कूद का विशेष महत्व है यह व्यक्तित्व विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। विद्यालय समय-समय पर इस तरह के आयोजन आगे भी आयोजित करता रहेगा। मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने अपने संबोधन में एकेडमिक, खेल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि खेल से केवल शारीरिक संतुलन और एकाग्रता ही हासिल नहीं होती है वरन् तन और मन को स्वस्थता मिलती है। स्वस्थ शरीर और मन ही आपको पढ़ाई और जीवन की अन्य चुनौतियों को पार करने में सफलता दिलाता है।विद्यालय प्रबंधक श्री अशोक कुमार सिंघल जी द्वारा खेल और शिक्षा के सहयोग के इस प्रयास बहुत ही सराहना की गई । उन्होंने सभी को शुभाशीष देकर आगे भी इस ही तरह ऊर्जा से कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया।।अंकुर दुआ जी ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अध्यापकों और बच्चों की मेहनत सराहनीय है। प्रत्येक कार्यक्रम हमें हमारी संस्कृति से जोड़ रहा है। मेरा यहां उपस्थित सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वह अपने बच्चों को महंगे मोबाइल फोन, एक्टिव खरीद कर देने के बजाय उन्हें अपनी संस्कृति और संस्कारों से जोड़ें। मीनाक्षी स्वरूप जी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल बच्चों के विकास और सीखने के हर पहलू को बड़ा बन देता है ।यह बच्चे के लिए बाहरी दुनिया की खिड़की है और उसके सामाजिक और बौद्धिक विकास की नींव बनता है जो स्कूल और जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है। गांधी कॉलोनी ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमति मीना सिंघल जी ने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी शामिल करने का विचार ही छात्रों को रचनात्मक और सोच ने की क्षमता से परिपूर्ण करने के उद्देश्य को पूरा करता है। आई पी एस व्योम बिंदल जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई योगा ड्रिल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीवन में चुनौतियां बहुत है, कठिनाइयां अनगिनत है लेकिन अगर इच्छा शक्ति दृढ है तो हम अपनी भावी पीढ़ी को बरगद के पेड़ जैसी मजबूत जड और दुनिया को जीतने के लिए ऊंची उड़ान भरने के लिए और अधिक मजबूत पंख देने में सफल हो सकते हैं क्योंकि ‘इतिहास वही लिखते हैं जिनके हौसले बुलंद होते हैं ‘।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक अशोक सिंघल जी ने सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट करते हुए सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा- विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी कराई जाती है। विद्यार्थी की ओवरऑल डेवलपमेंट के साथ-साथ उसकी रुचि के खेल से भी उसे जोड़ा जाता है, इससे विद्यार्थी स्वस्थ रहता है और सेल्फ डिसिप्लिन भी सीखना है। बच्चों में टीम भावना और मित्रता का भाव विकसित होता है। आज के कार्यक्रम का संचालन मिस राखी पाल, मिस प्रियांशी राजपूत तथा कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों आदित्य बंसल, अदिति, वैष्णवी और विधि कलसन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में समस्त पी आर पी एस अध्यापक गणों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में कुशपुरी जी , अमित पटपटिया जी, श्रीमोहन तायल जी (भाजपा), हिमांशु कौशिक जी, नरेश नंदन जी, सुधीर शर्मा जी , मुकुल दुआ जी, अतुल बालियान जी , नीरज बालियान जी , दुष्यंत त्यागी जी, विनय अरोड़ा जी, मनीष जैन जी, पूजा पाल जी ,अनुराधा वर्मा जी , डॉ विवेक जी, परविंदर दहिया जी, मुकेश बंसल जी , पुलकित अग्रवाल जी तथा बाकी बहुत सारे अतिथि गणों तथा अभिभावक गणों के सहयोग ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।