राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का किया जिला निरीक्षण समिति ने निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। सोमवार को एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अपराध व जिला निरीक्षण समिति सदस्यों ने सोमवार को राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, आर्यपुरी का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सर्द हवाओं से बचाव के प्रबंधों के साथ बंदियों के भोजन व अन्य व्यवस्थाओं को समय रहते दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
सोमवार को जिला निरीक्षण समिति में एडीएम वित्त व राजस्व गजेंद्र कुमार, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार,जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, जिला निरीक्षण समिति सदस्य डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अर्पण जैन, मंजू शर्मा, पूनम शर्मा एवं मौ. शावेज शामिल रहे। इस दौरान जिला निरीक्षण समिति द्वारा आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं स्वास्थ्य संबंधी, सुरक्षा संबंधी, साफ-सफाई एवं अन्य बिंदुओं पर जांच की। बाल गृह के निरीक्षण के दौरान एडीएम राजस्व व एसपी क्राइम ने संस्था में आवासित किशोरों से संस्था में मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। एडीएम राजस्व ने संस्था के प्रभारी को निर्देशित किया कि सर्दी के इस मौसम को देखते हुए संस्था में आवासित किशोरों हेतु गर्म कपड़ों व वस्त्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं एसपी अपराध ने संस्था में आवासित किशोरों के लिए कक्ष बढ़ाने, विस्तार हेतु संस्था प्रभारी को निर्देशित किया। संस्था प्रभारी मोहित कुमार ने सबका धन्यवाद किया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन कार्यालय से आंकड़ा विश्लेषक सचिन कुमार, राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का स्टाफ उपस्थित रहा।