सीएमओ ने किया सीएससी व पीएससी का औचक निरीक्षण
निरीक्षण में एचवी मिली गैर हाजिर, वेतन रोकने के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। सोमवार को सीएमओ डॉ. शैलेश जैन ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का सच जाने के लिए विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें तमाम खामियां मिली, जिसमें सुधार के निर्देश देते हुए उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को ससमय उपस्थित होकर पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अपने निरीक्षण के दौरान वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जड़ौदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली तथा ट्रॉमा सेंटर खतौली का सच जाना, इस बीच उन्हें सभी महिला कर्मचारी अनुपस्थित मिलीं।
सीएमओ डॉ. शैलेश जैन ने सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जड़ौदा का निरीक्षण किया, इस निरीक्षण के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरपुर का निरीक्षण किया, जहां पर बीते 6 नवंबर से एचवी सुनीता कुमार गैरहाजिर है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने वेतन को रोकने के आदेश दिए तथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।बाद में सीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली व ट्रॉमा सेंटर खतौली में निरीक्षण को पहुंचे, जहां सभी अधिकारीं और कर्मचारी उपस्थित मिले। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार को रैन बसेरा की उचित व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया, साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ससमय उपस्थित होकर पूरी निष्ठा व लगन से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ स्टेनो दीपक कुमार उपस्थित रहे।