विद्युत विभाग ने की छापेमारी, दो कोल्हुओं पर पकड़ी चोरी, रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के ग्राम मखियाली में पॉवर कारपोरेशन की टीम ने छापेमारी करते हुए दो कोल्हुओं में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी पकड़ी है। कोल्हू संचालकों के द्वारा इन दोनों कोल्हुओं में बीती देर रात्रि में सीधे एलटी लाइन में केबिल जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी। पॉवर कारपोरेशन के आलाधिकारियों के निर्देश पर इन दोनों कोल्हू संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अब विभाग द्वारा जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की जाएगी।
पॉवर कारपोरेशन के ग्रामीण अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार के निर्देशन में जनपद में बिजली चोरी पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस छापामार अभियान में एक्सईएन, एसडीओ और जेई आदि अधिकारी दिन-रात सक्रिय बने हुए है। इसी कड़ी में बीती देर रात्रि तक जिले में चलाए गए इस अभियान में नगर मुख्यालय से गांव-देहात तक बिजली चोरी की घटनाएं लगातार पकड़ी जा रही है। एक्सईएन अमित कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कोल्हुओं की चैकिंग करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। टीम ने गांव मखियाली में यूसुफ और तसलीम के कोल्हू में बिजली चोरी पकड़ी है। विद्युत टीम द्वारा यहां पर रात्रि में छापेमारी की गई। इस दौरान दोनों कोल्हुओं में एलटी लाईन से केबिल जोड़कर अपने कोल्हू पर विद्युत का अवैध रूप से प्रयोग किया जा रहा था। विद्युत अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि थाना एंटी पॉवर घेप्ट प्राथमिकी दर्ज कराई गई।