गन्ना समिति डायरेक्टर पद पर ज्योति भोला सिंह निर्विरोध निर्वाचित
गन्ना विकास समिति तितावी में अब सभापति पद पर दावेदारी
मुजफ्फरनगर। जिले की 8 सहकारी गन्ना विकास समितियों में अब सामान्य निकाय गठन के दूसरे चरण की चुनावी रस्साकसी बुधवार से शुरू हो गई। समितियों में डेलीगेट पद का चुनाव संपन्न होने के बाद में अब डायरेक्टर पदों पर नामांकन शुरू हुआ, जिसमें कई समितियों में कई क्षेत्र से डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, इनमें सहकारी गन्ना विकास समिति तितावी के कूकड़ा क्षेत्र से डायरेक्टर पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी ज्योति भोला सिंह के नामांकन करने के बाद उनके सामने कोई दूसरा दावेदार नहीं आने से उनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। अब 17 अक्टूबर को सभापति व उप सभापति के निर्वाचन होंगे।
सहकारी गन्ना विकास समिति तितावी में कूकड़ा से डेलीगेट के लिए शंकर उर्फ भोला सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। ज्योति सिंह तितावी समिति के सभापति पद के लिए भाजपा ने समर्थित प्रत्याशी बनाया है। इस दौरान उनके पति शंकर उर्फ भोला सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के हितों को लेकर हम चुनाव लड़ रहे हैं और किसानों के आशीर्वाद से सभापति के चुनाव में भी हम जीत दर्ज करायेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व समर्थकों का भी प्यार देने पर आभार प्रकट किया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रत्याशी ज्योति भोला सिंह के साथ अमित राठी पूर्व प्रमुख, देवेन्द्र राठी पूर्व प्रधान कूकड़ा, सतपाल चौधरी, किरण चौधरी, चांदवीर सिंह, वेदपाल चौधरी, चौ. हरवीर सिंह, विरेन्द्र फौजी कूकड़ा, ईसम सिंह, चन्द्रपाल सिंह, चौ. प्रमोद कूकड़ा, यशपाल सिंह, सोहनवीर सिंह, बंटी चौधरी, अनिल सिंह, युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, विनय राणा, दीपक चौधरी, नरेश गुर्जर और गौरव चौधरी सहित सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे।