उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
काली नदी पर पुल बनाने की मांग लेकर डीएम से गुहार
मुजफ्फरनगर। काली नदी के उद्धार की खातिर लंबे समय से आंदोलनरत काली नदी किसान समिति के पदाधिकारियों ने डीएम से मिलने का निर्णय लेते हुए इसके सुधार कराने का संकल्प दोहराया। नगर के पश्चिमी छोर पर स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बन चुकी काली नदी के सुधार को लेकर संपन्न में समिति के अध्यक्ष विजय कश्यप ने कहा कि काली नदी पर पुल का निर्माण होने से जहां एक ओर दूसरी ओर काम करने वाले परिवारों को परेशानी झेलने को विवश होना पड़ रहा है, वहीं काली नदी पर पुल न बनने से इस क्षेत्र में गंदगी के अंबार लगे रहते हैं, जिससे क्षेत्र में संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। बैठक में हाल में आए डीएम उमेश मिश्रा से मिलकर क्षेत्र के लोगों की ज्वलंत समस्या से जल्द अवगत कराने का निर्णय लिया। इस दौरान राधेश्याम कश्यप, अजय कुमार, मांगेराम, चन्द्रभान, अतर सिंह मौजूद रहे।