अब गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट अल्ट्रसाउंड केंद्रों पर मिल रही सरकारी सुविधा
मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिन गर्भवती महिलाओं ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 1, 9, 16 व 24 को सरकारी अस्पताल में गर्भवस्था जांच करवाई गई थी, वो समस्त गर्भवती महिलाएं क्यूआर कोड-मोबाईल पर प्राप्त एसएमएस के माध्यम से प्राइवेट अल्ट्रसाउंड केंद्रों पर अल्ट्रसाउंड फ्री में करवा सकती है।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर महिलाओं को ईरुपी वाउचर के माध्यम से अल्ट्रासाउंड सुविधा दी जा रही है। पीएमएसएमए के अंतर्गत ऐसे में अल्ट्रसाउंड सेंटर पर क्यूआर कोड के माध्यम से फ्री अल्ट्रासाउंड करा सकते हैं। अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जारी सूची में संतोष अल्ट्रासाउंड पुरकाजी, स्टार रेडियोलाजी जानसठ, श्री जी अल्ट्रासाउंड सेंटर महावीर चौक, आशीर्वाद नर्सिंग होम सदर बाजार, मनोकामना अल्ट्रासाउंड सेंटर जानसठ, लाइफ केयर अल्ट्रासाउंड चरथावल, भारत मेडीकेयर मोरना, जीत नर्सिंग होम, हिन्द डायग्नोस्टिक सेंटर सदर बाजार, मलिक नर्सिंग होम व आस्था नर्सिंग होम बुढ़ाना, डॉ. मंजुला बलियान अल्ट्रासाउंड शाहपुर, संजीवनी अल्ट्रासाउंड खतौली, अनुश्री अल्ट्रासाउंड सेंटर गौशाला रोड मुजफ्फरनगर, गुप्ता क्लिनिक एडं अल्ट्रासाउंड सेंटर खतौली, तोमर अस्पताल शाहपुर, आरोग्य अस्पताल चरथावल, भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर, संजीवनी अल्ट्रासाउंड सेंटर खतौली, सत्यम इमैजिन एडं अल्ट्रसाउंड सेंटर शाहपुर को इस पैनल में शामिल किया गया है। सीएमओ डॉ. फौजदार ने बताया कि निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर मुफ्त योजना का लाभ पाने के लिए सरकारी अस्पताल की एक रुपए पर्ची तथा पर्ची पर लिखाया हुआ मोबाइल नंबर के साथ ही पहुंचना होगा।