विजय वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस में खिताब जीतकर बढ़ाया जनपद का गौरव
मुजफ्फरनगर। मुरादाबाद में चल रहे एम टी-200 मास्टर टेनिस टूर्नामेंट में जिले के अंतर्राष्ट्रीय सीनियर टेनिस खिलाडी विजय वर्मा ने 50 आयु वर्ग के डबल कैटेगरी में अपने साथी अवनीश रस्तौगी के साथ मिलकर बंटी तालान व डॉ. अनुराग अग्रवाल की जोड़ी को 6-3 व 7-5 से हराकर यह खिताब अपने नाम कर जिले का नाम रोशन किया। साथ ही साथ सिंगल्स कैटेगरी के सेमी फाइनल में दीपक बागोड़ा से अपना मैच 7-5, 1-6, 3-10 से हार गए। यह मैच लगभग 3 घंटे 15 मिनट तक चला, जिसमें खिलाड़ियों ने मेहनत की। दोनों खिलाड़ियों को पैर में क्रेम्प की शिकायत होने से कई बार मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा। अंतत: विजय वर्मा की मेहनत काम नहीं आई और वह अपना मैच हार गए।
विजय वर्मा मुजफ्फरनगर के सर्विसेज क्लब जोकि कचहरी प्रांगण में स्थित है, में अपना टेनिस खेलते हैं उनके खेल में सुधार लाने में आयुष मित्तल, अविनाश, डॉ. देवेंद्र मलिक, डॉ. मनोज काबरा, डॉ. सुनील चौधरी, अमित प्रकाश, आशु अरोरा, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. अनिल सिंह, अनुराग सुरेंद्र, डॉ. विनीत मिनोचा, मांगेराम, दिलीप कपूर, डॉ. हेमन्त, वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ. जेएस तोमर, राकेश राज त्यागी समेत सर्विसेज क्लब की समस्त पदाधिकारियों का विशेष योगदान है।