गन्ना समिति चुनाव को लेकर डीएम से मिले सपाई
पार्टी नेताओं ने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग करते सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। सहकारी गन्ना समितियों के शुरू चुनाव में पूर्व की भांति अन्य चुनावों में व्यापक धांधली की आशंका जताते हुए सपा के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. द्वारा अन्य नेताओं के साथ डीएम से मिलकर ज्ञापन देते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की।
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड, राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव चौ. इलमसिंह गुर्जर, सोमपाल भाटी, साजिद हसन, चौ. यशपाल सिंह, फिरोज अख्तर आदि समाजवादी पार्टी नेताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए सहकारी गन्ना समितियों के चुनाव में किसी भी धांधली को रोकने तथा निष्पक्ष चुनाव की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सहकारी गन्ना समितियों में किसानों की आवाज बुलंद करने वाले ही प्रतिनिधि पहुंचने चाहिए लेकिन भाजपा सरकार में प्रत्येक चुनाव में व्यापक धांधली की गई है। पूर्व में ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख समेत सहकारी गन्ना समिति चुनाव में व्यापक धांधली व नामांकन निरस्त करने की घटनाएं जिले में होकर लोकतंत्र का गला घोंटा गया है। ऐसे में वे जिलाधिकारी से अपेक्षा करते हैं कि सहकारी गन्ना समितियों के चुनाव को निष्पक्ष करायेंगे। सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव न होने पर समाजवादी पार्टी इसको लेकर आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी।