पीआरडी स्वयंसेवक ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप किया प्रदर्शन
वर्दी पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंच मांगा न्याय
मुजफ्फरनगर। प्रदेश में बढ़ती अफसर शाही और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा सार्वजनिक मंच से स्वीकार करने के बाद इसके अगले दिन सोमवार को एक पीआरडी स्वयं सेवक को विभागीय भ्रष्टाचार की शिकायत पर वर्दी पहनकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते दिखा। इस पीआरडी के जवान ने डीएम के नाम दिए प्रार्थना पत्र में अपने ही कमांडेंट और विभागीय बाबू पर बिना रिश्वत ड्यूटी न लगाने के आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग उठाई।
सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम मेघाखेड़ी निवासी समुन्द्र पाल पुत्र मेहरचन्द पीआरडी स्वयंसेवक है। सोमवार को पीआरडी जवान समुन्द्र पाल अपनी वर्दी पहनकर कलेक्ट्रेट में पहुंचा और डीएम दफ्तर के पास विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। अपने हाथों में डीएम के नाम प्रार्थना पत्र लिए पीआरडी समुन्द्र पाल ने कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी विभागीय कमांडेंट सचिन कुमार व बाबू यशपाल बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। बिना पैसे लिए किसी भी स्वयं सेवक की ड्यूटी नहीं लगाते हैं, जो इनके मन की मुराद पूरी करता है उसे मनचाही ड्यूटी और स्थान उपलब्ध कराया जाता है, वहीं जो पैसा देने में असमर्थता व्यक्त करता है उस स्वयंसेवक की ड्यूटी 35 किमी दूर लगा दी जाती है। वहीं उसे अन्य तरीकों से परेशान किया जाता है। समुन्द्र पाल ने आरोप लगाया कि जब उसने आवाज उठाई और विरोध किया तो उसे भी प्रताड़ित करते हुए उसे पागल घोषित करने की साजिश रची। पीआरडी जवान ने डीएम से विभागीय भ्रष्टाचार मामले में जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।