तीन स्कूली वाहन समेत आठ वाहन सीज, 4.26 लाख जुर्माना
मुजफ्फरनगर। एआरटीओ प्रवर्तन ने टीम के साथ चलाए अभियान के बीच 03 स्कूली वाहन समेत 8 वाहनों को सीज करने के साथ इन सीज वाहनों पर 4.26 लाख जुर्माना लगाया है। विभागीय टीम द्वारा की गई कार्रवाई से जिले में अवैध डग्गामार में लिप्त वाहन चालकों में हड़कंप मचा है। उक्त कार्रवाई बीते दिनों मीरांपुर क्षेत्र में प्राइवेट गाड़ियों से काफी संख्या में बच्चों को स्कूल ले जाने का कार्य किए जाने के साथ पकड़ी गाड़ियों के दस्तावेज भी पूरे नहीं मिले।
एआरटीओ विभाग की पहल पर जनपद शुरू अभियान के तहत ऐसे वाहनों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने मीरांपुर क्षेत्र में इस तरह की पांच गाड़ियों को पकड़ा, जिसमें से उन्होंने टाटा मैजिक गाड़ियों को सीज करने के साथ दो गाड़ियों का चालान किया। इन पकड़ी गाड़ियों पर 1.09 लाख जुर्माना किया गया। वहीं सम्भलहेड़ा के समीप टीम ने 3 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने के साथ तीनों ट्रक को सीज करते हुए 2.36 लाख का जुर्माना किया है।
इन्होंने कहा-
एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने बताया कि स्कूली वाहनों में अभिभावकों को अपने बच्चों की जान से किसी स्तर पर भी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। वहीं बिना मानक पूर्ण किए वाहनों से बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहिए, ऐसे में दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के 3 वाहनों को सीज करने के साथ दो वाहनों का चालान किया गया है। इसके साथ 3 ओवरलोड ट्रक को सीज किए जाने के साथ उक्त वाहनों पर 4.26 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है।