लखनऊ में डीएवी कॉलेज की रोवर छात्रा सायरा हुई सम्मानित
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था डिजिटल इंडिया के परिवेश में अब अलग से पहचान बनाएगी। प्रदेश काउंसिल के अध्यक्ष पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह और प्रांतीय मुख्य आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने कल प्रादेशिक काउंसिल में इस महायोजना का पूरा खाका खींचा। उन्होंने कहा कि अब परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ छात्र व छात्राओं को स्काउटिंग के बूते बदलते परिवेश के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे अंतराष्ट्रीय स्तर के स्काउटर व गाइडर तैयार हो सकें। 23000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल में फैले अल्मोड़ा उत्तराखंड स्थित प्रादेशिक ट्रेनिंग सेंटर शीतलाखेत को विश्वस्तरीय एडवेंचर केंद्र बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। प्रयागराज प्रशिक्षण केन्द्र और इंटर कॉलेज का कायाकल्प किया गया है।
आईटीआई लखनऊ स्थित कौशल विकास मिशन मुख्यालय सभागार में प्रादेशिक काउंसिल में स्काउटिंग और गाइडिंग में डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर की रोवर छात्रा सायरा को भी सम्मान प्रतीक के साथ हिमालयन गुड बैज के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। काउंसिल में मुजफ्फरनगर की मुख्य आयुक्त डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला, जिला आयुक्त-स्काउट विजय शर्मा, आयुक्त गाइड डॉ. राजेश कुमारी, जिला आयुक्त एडल्ट्स संतोष कुमार वर्मा एलटी ने प्रतिभाग किया।