भाकियू क्रांति प्री-पेड बिजली मीटर लगाने का करेंगी विरोध
तहसील-थानों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को चलाएगी मुहिम
मुजफ्फरनगर। किसानों के बढ़ते उत्पीड़न व थाना-तहसीलों में भ्रष्टाचार की शिकायतों के बीच भाकियू क्रांति धरातल पर काम करेंगी। ऐसे में इन मामलों पर अंकुश लगाने के लिए संगठन को कितनी भी बड़ी लड़ाई लड़नी पड़े वह पीछे नहीं हटेंगी। इसके साथ जनपद में प्री-पेड बिजली मीटरों का संगठन हर स्तर पर विरोध करेंगी।
रविवार को रुड़की रोड स्थित होटल में मीडिया से वार्ता करते हुए भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्टÑीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि थाना-तहसीलों पर हो रहे भ्रष्टाचार के साथ भाकियू कार्यकर्ता क्षेत्र में प्री-पेड बिजली मीटरों को लगाने का हर स्तर पर विरोध करेंगी। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ता भ्रष्टाचार तरक्की में सबसे बड़ी बाधा है, जिसे अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ संगठन को गांव स्तर तक मजबूत करने के साथ क्षेत्र की समस्याओं को भविष्य में शासन-प्रशासन स्तर तक उठाने एवं उनके निदान के लिए धरातल पर काम करेगा। उन्होंने भाकियू क्रांति के जिला स्तर पर निष्क्रिय हो चुके संगठन को मजबूती देने के लिए नई कार्यकारिणी की इस बीच घोषणा की गई। नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए राष्टÑीय अध्यक्ष विकास सैनी ने सुभाष सैनी को जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके अलावा नई कार्यकारिणी में शिव सैनी को उपाध्यक्ष एवं आनन्द पाल को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन को जिला स्तर पर मजबूती देने के साथ किसानों की समस्याओं के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। इस बीच नवनियुक्त भाकियू क्रांति के पदाधिकारियों का प्रदेश स्तर व जिला स्तर पदाधिकारियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाकियू क्रांति के राष्टÑीय, प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।