उमेश मिश्रा आज कलेक्ट्रेट में पहुंच लेंगे डीएम का चार्ज
देर रात्रि में पहुंचे मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में बतौर जिलाधिकारी कुशीनगर के डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा सोमवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर चार्ज संभालेंगे। रविवार देर सायं तक कलेक्ट्रेट में उनके आगमन को लेकर तैयारी होती रही। जिले का चार्ज संभालने वाले उमेश चन्द्र मिश्रा कुशीनगर से पहले पडौसी जनपद बिजनौर में दो वर्ष से अधिक समय तक जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहें। नवागत डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा रविवार देर सांय तक जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और सोमवार को बतौर जिलाधिकारी पदभार संभालेंगे।
मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले उमेश मिश्रा वर्ष 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं, जिन्हें वर्ष 2018 में आईएएस अधिकारी के रूप में पदोन्नति मिली। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी के रूप में चार्ज संभालने वाले उमेश चन्द्र मिश्रा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक व लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की उपाधि ग्रहण की है। आईएएस में प्रोन्नति मिलने के बाद शासन ने इन्हें विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पद पर जिम्मेदारी दी थी। वर्ष 2019 में उन्होंने अमरोहा में बतौर डीएम के रूप में चार्ज लिया। इसके बाद करीब दो वर्षो तक बिजनौर में डीएम रहे। उन्हें बीते वर्ष शासन द्वारा कुशीनगर का जिलाधिकारी बनाया था। अब मुजफ्फरनगर में डीएम की जिम्मेदारी संभालेगे। पीसीएस अधिकारी के रूप में उमेश चंद्र मिश्रा एडीएम सिटी लखनऊ, नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद,एसडीएम बुलंदशहर व जनपद अमरोहा की तहसीलों में एसडीएम के पद पर कार्यरत रहे हैं। उमेश मिश्रा ने बिजनौर में अपने कार्यकाल के दौरान विदुर कुटी का जीर्णोद्धार कराया था। साथ ही विदुर कुटी पर गंगा की धारा लाने का अथक प्रयास भी किया था। उधर, मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी रहे अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने रविवार दोपहर बाद आगरा पहुंच डीएम के रूप में चार्ज संभाल लिया। वें सीडीओ संदीप भागिया को जिलाधिकारी का प्रभार सौंपने के साथ जनपद से चले गए थे।