राकेश टिकैत ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री से की मुलाकात
मुजफ्फरनगर। रविवार को दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास में पहुंचकर नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री कम्युनिस्ट पार्टी एकीकृत समाजवादी के अध्यक्ष माधव कुमार से भाकियू के राष्टÑीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत ने मुलाकात की। उनके साथ पूर्व राजदूत रमेश कुमार हमाल और ला विया केंपसीना साउथ एशिया के भारतीय किसान यूनियन संगठन के साथी किसान महासंघ नेपाल के महासचिव परमेश पोखराल मौजूद रहे। दूतावास में कार्यरत कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर किसान नेता का स्वागत किया।
भाकियू नेताओं के साथ हुई इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच में खेती-किसानी को सशक्त और मजबूत करने के साथ ला विया केंपसीना को साउथ एशिया में सशक्त बनाने सहित सभी मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान वहां मौजूद रहे सभी साथियों ने भारतीय किसान यूनियन के साथ भारत व नेपाल में खेती बचाओ अभियान को ओर मजबूती के साथ चलाने का प्रण लिया।